गिरिडीह: सिहोडीह स्थित पुलिस सहायता केंद्र के पास फायरिंग की घटना घटी है. घटना गुरुवार की रात की है. फायरिंग की जानकारी जैसे ही पुलिस को मिली वह मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई.
जानकारी के अनुसार गुरुवार की रात को चार पहिया वाहन से कुछ लोग उतरे और शराब के ठेके से शराब खरीदी. इसके बाद वे लोग पास के ही पुल के पास बैठकर शराब पीने लगे. इसी दौरान इन्हीं युवकों में से किसी ने हवाई फायरिंग की. हालांकि फायरिंग किस पिस्टल की गई यह साफ नहीं हो पाया है.
देवघर की तरफ भागे फायरिंग करने वाले: स्थानीय लोगों ने बताया कि फायरिंग करने के बाद सभी युवक वाहन में बैठ और देवघर की तरफ फरार हो गए. लोगों का कहना है कि वाहन का नंबर भी देवघर का ही था. इस घटना के बाद से पुलिस पूरे मामले की जानकारी लेने में जुटी हुई है. पुलिस ने सिहोडीह पुल के पास पहुंच कर भी जांच की. लेकिन उन्हे कोई खोखा नहीं मिला.
पुलिस ने नहीं की फायरिंग की पुष्टि: इस मामले में पुलिस फिलहाल जांच कर रही है. पुलिस ने अभी किसी भी तरह की फायरिंग की पुष्टि नहीं की है. मुफस्सिल थाना पुलिस का कहना है उन्हें भी इस तरह की सूचना मिली है, जिसके बाद जांच की जा रही है. हालांकि अभी तक कोई प्रत्यक्षदर्शी नहीं मिला है. उन्होंने बतायाकि जहां की घटना बतायी जा रही है वहां कोई खोखा भी नहीं मिला है. इसके बावजूद भी जांच की जा रही है. अधिकारी आसपास के सीसीटीवी फुटेज को भी खंगालने में जुटे हैं. फायरिंग की घटना की सत्यता को भी जांचा जा रहा है.
ये भी पढ़ें:
लोहरदगा में फायरिंगः आजसू पार्टी के केंद्रीय सचिव ने अपने भाई को मारी गोली, आरोपी गिरफ्तार
गुमला में फायरिंग, पूर्व पंचायत समिति सदस्य के पति की गोली मारकर हत्या
धनबाद जेल में गैंगस्टर अमन सिंह की गोली मारकर हत्या, पुलिस छावनी में तब्दील हुई जेल
हजारीबाग में फायरिंगः नशे की हालत में एएसआई ने पुलिस लाइन में चलाई दर्जनों राउंड गोलियां