बगोदर, गिरिडीह: बगोदर प्रखंड क्षेत्र के लोगों को नव वर्ष पर दो अंडरपास सड़क की सौगात मिलने जा रही है. बगोदर विधायक विनोद कुमार सिंह के प्रयास से अंडरपास रोड निर्माण कार्य शुरू हो गया और नए साल के कुछ महीने में अंडरपास रोड से आवागमन भी शुरू हो जाएगा. बगोदर के मंझलाडीह और बरांय के निकट अंडरपास रोड बनाया जा रहा है.
साथ ही रोड पार करने में सड़क दुर्घटनाएं होने की भी संभावना बन रहीं थीं. ऐसे में जीटी रोड बाईपास में दो अंडरपास रोड बनाए जा रहे हैं. अंडरपास रोड जीटी रोड के नीचे से गुजरेगा, जबकि ऊपर होकर जीटी रोड गुजरेगी. ऐसे में ग्रामीणों की आवागमन की सुविधा के लिए बरांय और जरमुन्ने पश्चिमी पंचायत में अंडरपास रोड बनाया जा रहा है.
इसे भी पढ़ें-शाह से मुलाकात को लेकर जानें क्या बोले BCCI अध्यक्ष सौरव गांगुली
बगोदर विधायक विनोद कुमार सिंह के प्रयास से अंडरपास रोड निर्माण कार्य शुरू भी हो गया है. अंडरपास रोड बनने से दो जिले के ग्रामीणों को आवागमन में सुविधा होगी. साथ ही सड़क दुर्घटनाएं भी नहीं होंगी. बरांय ग्राम पंचायत के नावाडीह के पास बन रहे अंडरपास रोड का भाकपा माले नेता शेख तैयब ने मुआयना किया. इसे इलाके के लिए बड़ी उपलब्धि कहा है. दूसरी ओर बगोदर प्रखंड के मंझलाडीह के पास बाईपास रोड में अंडरपास रोड बनाया जा रहा है. बरांय और बगोदरा को जोड़ने वाली जमुनिया नदी में पुल के पास अंडरपास रोड बनाने की प्रक्रिया शुरू हो गई है.