गिरिडीह: जिला के सरिया थाना क्षेत्र में गुरुवार को शाम एक बड़ा सड़क हादसा टल गया. एक अनियंत्रित ट्रक ने सड़क के किनारे खड़ी कई बाइक्स को अपनी चपेट में ले लिया. इससे सभी बाइकों के अलावा एक जेनरेटर भी क्षतिग्रस्त हो गया. साथ ही एक दुकान को भी इस घटना में नुकसान पहुंचा है.
यह भी पढ़ेंः रांची में खुला NIA का दफ्तर, कई बड़े मामलों की जांच में आएगी तेजी
हिरासत में ट्रक चालक
घटना के बाद घटनास्थल पर कुछ देरी तक अफरातफरी का माहौल बना रहा, बाद में स्थिति सामान्य हो गई. घटना सरिया प्रखंड मुख्यालय अंतर्गत विवेकानंद रोड स्थित झंडा चौक की है. घटना की सूचना मिलने पर सरिया थाना पुलिस मौके पर पहुंचकर ट्रक को जब्त कर लिया. ट्रक चालक को भी हिरासत में लेने की सूचना है.