गिरिडीहः जिले में दो स्थानों पर सोमवार को हादसे हुए. गिरिडीह-डुमरी मुख्य पथ पर मुफस्सिल थाना क्षेत्र के काला पत्थर के पास देर शाम खड़े ट्रैक्टर में एक बाइक असंतुलित होकर घुस गई. इसमें बाइक सवार पति की मौत हो गई, जबकि पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गई. वहीं एक अन्य हादसे में स्कॉर्पियो ने पीछे से सड़क किनारे खड़ी पिकअप में टक्कर मार दी. गनीमत रही कि इसमें कोई गंभीर रूप से घायल नहीं हुआ.
ये भी पढ़ें-9 फरवरी को झारखंड लौटेंगे शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो, विधानसभा की कार्यवाही में लेंगे हिस्सा
इससे पहले मुफस्सिल थाना प्रभारी रत्नेश मोहन ठाकुर को गिरिडीह-डुमरी मुख्य पथ पर हादसे की सूचना मिली. इसके बाद थाना प्रभारी ने गश्त पर निकले सअनि जितेंद्र कुमार सिंह को पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर भेजा. इसके बाद जितेंद्र सिंह पहुंचे और 100 नंबर पर फोन कर तत्काल एंबुलेंस बुलाया और दोनों घायलों को उठाकर इलाज के लिए सदर अस्पताल भेजा. यहां हादसे में घायल पति डुमरी थाना क्षेत्र के मुरकुण्डो निवासी बाबुजान मियां को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया, वहीं गंभीर रूप से घायल महिला खातिजा बीबी को प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया गया. सअनि जितेंद्र सिंह ने बताया कि काला पत्थर के पास छड़ लदा एक ट्रैक्टर खड़ा था. ट्रैक्टर खराब था. इसी दौरान गिरिडीह के तरफ से बाइक आई और पीछे से सड़क किनारे खड़े ट्रैक्टर में जा घुसी.
गंभीर चोट नहीं आई
दूसरी दुर्घटना भी गिरिडीह-डुमरी पथ पर मुफस्सिल थाना क्षेत्र के काला पत्थर के निकट की है. यहां स्कार्पियो ने पीछे से सड़क किनारे खड़ी खड़ी पिकअप वैन को टक्कर मार दी. हालांकि इस घटना में किसी को गंभीर चोट नहीं आई है. मुफस्सिल थाना के सअनि जितेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि काला पत्थर के निकट ही एक स्कार्पियो ने पिकअप वैन को धक्का मार दिया. पिकअप वैन भी खराब थी और सड़क किनारे खड़ी थी. स्कार्पियो गिरिडीह से डुमरी की ओर जा रही थी. स्कार्पियो में डुमरी के जिला परिषद सदस्य भोला सिंह का बेटा तापेश्वर सिंह सवार था.