बगोदर, गिरिडीह: बगोदर थाना क्षेत्र में शनिवार को दो घटनाओं में दो व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. चाकूबाजी की घटना में एक युवक घायल हो गया, जबकि सड़क दुर्घटना में एक वृद्ध व्यक्ति घायल हो गया है. पुलिस ने चाकूबाजी मामले में आरोपी युवक को हिरासत में ले लिया है. इसके पूर्व ग्रामीणों के द्वारा उसकी धुनाई भी कर दी गई है.
बगोदर बाजार में खड़े एक युवक पर एक व्यक्ति ने पीछे से चाकू से वार कर दिया. युवक की पीठ में चाकू लगा है. घायल युवक अभिषेक कुमार बगोदर के साहू मोहल्ला का रहने वाला है. बगोदर सीएचसी में उसे भर्ती कराया गया है. घटना के बाद चाकू मारने वाले युवक भागने की कोशिश करने लगे, लेकिन ग्रामीणों ने उसकी धुनाई कर दी और फिर पुलिस के हवाले कर दिया. घटना के कारणों का पुलिस के द्वारा पता लगाया जा रहा है. चाकूबाजी करने वाला युवक जड़ी-बूटी का दवा बेचने का काम करता है. थाना प्रभारी नवीन कुमार सिंह ने बताया कि पूरे मामले की जांच की जा रही है.
ये भी पढ़ें: रांची: झारखंड में नहीं बिकेगी कोरोनिल दवा, स्वास्थ्य मंत्री ने लगाई रोक
दूसरी घटना में अमीन हरिनारायण मोदी सड़क दुर्घटना में घायल हो गए. प्राथमिक इलाज के बाद उन्हें धनबाद रेफर कर दिया गया है. बताया जाता है कि हरिनारायण मोदी अपने मोपेड से बगोदर बाजार आ रहे थे, तभी जीटी रोड मंझलाडीह के समीप एक ट्रक ने मोपेड को अपनी चपेट में ले लिया. इससे वे गंभीर रूप से घयाल हो गए. स्थानीय लोगों के सहयोग से इलाज हेतू बगोदर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया. जहां चिकित्सकों ने प्रारंभिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए धनबाद रेफर कर दिया गया है. वहीं, घटना को अंजाम देकर भाग रहे दोषी ट्रक को बगोदर पुलिस ने चालक समेत जब्त कर लिया है.