गिरिडीह: झारखंड में मॉब लिंचिंग की घटनाओं में लगातार वृद्धि हो रही है. कहीं बच्चा चोरी तो कहीं जानवर चोरी के संदेह में अनजान लोगों को भीड़ निशाना बना रही है. गुरुवार को जिले के गावां थाना क्षेत्र में दो युवकों को भीड़ ने पीटकर घायल कर दिया.
गावां थाना क्षेत्र के केंदुआडीह में गुरुवार को ग्रामीणों ने दो युवकों की जमकर पिटाई कर दी. घटना के संबंध में बताया जाता है कि पिहरा निवासी 32 वर्षीय मो शोएब और गड़गी निवासी 22 वर्षीय मो नजरूल बाइक से केंदुआडीह के रास्ते से गड़गी की ओर जा रहे थे. तभी कुछ युवकों ने उन्हें रोका और बकरी चोरी का आरोप लगाते हुए घेर लिया. जिसके बाद दोनों युवकों को पास के एक स्कूल में बंद कर दिया गया. जहां कुछ देर में सैकड़ों ग्रामीण जुट गए और दोनों युवकों की जमकर पिटाई कर दी.
इसे भी पढ़ें- रांचीः सात आईपीएस अधिकारियों का तबादला, रांची के एसएसपी बने सुरेंद्र झा
ग्रामीणों का कहना है कि गांव में पिछले कई दिनों से जानवरों की चोरी हो रही है. जिसमें इन्हीं युवकों का हाथ है. हालांकि दोनों युवकों ने बकरा चोरी में शामिल होने से इनकार किया है. पीड़ित युवकों का कहना है कि वे इस रास्ते से अपने घर जा रहे थे, लेकिन कुछ लोगों ने बेवजह गांव में अफवाह फैलाकर उनके साथ मारपीट की है. घटना की सूचना के बाद गावां पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर दोनों युवकों को ग्रामीणों की चुंगल से थाने ले आई है. थाना प्रभारी विजय केरकेट्टा ने कहा कि दोनों युवकों से पूछताछ की जा रही है. जिसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.