ETV Bharat / state

Crime News Giridih: बगोदर में दो अज्ञात शव बरामद, इलाके में सनसनी - नदी से शव बरामद

गिरिडीह के बगोदर में दो अज्ञात शव बरामद (unidentified dead bodies found) हुआ है. दोनों ही लाश बगोदर थाना क्षेत्र (dead bodies found at Bagodar) से मिली हैं. एक युवक का शव नदी में मिला है, दूसरे लड़के की सड़क दुर्घटना में मौत हुई है.

Two unidentified dead bodies found at Bagodar in Giridih
गिरिडीह
author img

By

Published : Aug 6, 2022, 1:03 PM IST

Updated : Aug 7, 2022, 12:10 PM IST

बगोदर,गिरिडीहः शनिवार की सुबह जिला के बगोदर में उस वक्त सनसनी फैल गयी, जब इलाके में दो युवक का शव मिला. दोनों अज्ञात शव को लेकर लोगों में खौफ है. ये दोनों लाश बगोदर थाना क्षेत्र (dead bodies found at Bagodar) से बरामद किए गए हैं. पुलिस मामले की जांच मे जुट गयी है.

इसे भी पढ़ें- नदी किनारे मिली युवती की लाश, हत्या की आशंका

बगोदर थाना की पुलिस (Bagodar Police Station) ने शनिवार को दो अज्ञात युवक का शव बरामद (unidentified dead bodies found) किया है. इसमें एक शव मुकबधिर का है जबकि दूसरा अर्धविक्षिप्त है. दोनों में किसी के घर का पता का कोई ठिकाना पुलिस को नहीं मिला है. दोनों के शव को पोस्टमार्टम के लिए गिरिडीह भेज दिया है. अर्धविक्षिप्त की मौत सड़क दुर्घटना में जबकि मुकबधिर की मौत संदिग्ध परिस्थिति में हुई है. बताया जाता है कि पहली घटना जीटी रोड अटका की है. यहां पर अज्ञात वाहन ने एक अर्धविक्षिप्त युवक को अपनी चपेट में ले लिया. इससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. थाना प्रभारी नीतीश कुमार ने बताया कि छानबीन में मृतक के बारे में पता चला है कि वह अर्धविक्षिप्त था. रोड किनारे उसे घुमते- फिरते देखा जाता था. लेकिन वह कहां का रहने वाला था इसकी जानकारी नहीं मिल पाई है.

दूसरी ओर बगोदर-हरिहरधाम रोड स्थित नेढ़ी पुल के नीचे बेलवा नदी से एक युवक का शव पुलिस ने बरामद किया है. उसकी पहचान दुखन सिंह के रुप में की गई है. उसके बारे में बताया जाता है कि वह कहां का रहने वाला था इसकी जानकारी किसी को नहीं है लेकिन वह बचपन से ही बगोदर में देखा जा रहा था. वह इधर-उधर काम करता था. दूसरी ओर नदी में शव मिलने की खबर मिलने के बाद पुलिस के लेट से पहुंचने पर आक्रोशित ग्रामीणों के द्वारा विरोध स्वरूप कुछ देरी तक रोड जाम किया गया था.

बगोदर थाना क्षेत्र मढ़ेला मोड़ के पास टेलर के चपेट में आने स्कूटी सवार पति-पत्नी घायल हो गए हैं. बताया जाता है कि स्कूटी सवार जागेश्वर महतो एवं उनकी पत्नी जागेश्वरी कुमारी को टेलर ने अपनी चपेट में ले लिया, इससे दोनों घायल हो गए. दोनों का इलाज डुमरी मीना अस्पताल में किए जाने के बाद धनबाद रेफर कर दिया गया है. बताया जाता है कि जागेश्वरी कुमारी सरकारी शिक्षिका है, वह औंरा मध्य विधालय में कार्यरत है. स्कूल से घर जाने के दौरान यह घटना हुई है. इस घटना में स्कूटी के परखच्चे उड़ गए, जिसे पुलिस ने जब्त कर लिया है. पुलिस ने आरोपी चालक को हिरासत में ले लिया है.

बगोदर,गिरिडीहः शनिवार की सुबह जिला के बगोदर में उस वक्त सनसनी फैल गयी, जब इलाके में दो युवक का शव मिला. दोनों अज्ञात शव को लेकर लोगों में खौफ है. ये दोनों लाश बगोदर थाना क्षेत्र (dead bodies found at Bagodar) से बरामद किए गए हैं. पुलिस मामले की जांच मे जुट गयी है.

इसे भी पढ़ें- नदी किनारे मिली युवती की लाश, हत्या की आशंका

बगोदर थाना की पुलिस (Bagodar Police Station) ने शनिवार को दो अज्ञात युवक का शव बरामद (unidentified dead bodies found) किया है. इसमें एक शव मुकबधिर का है जबकि दूसरा अर्धविक्षिप्त है. दोनों में किसी के घर का पता का कोई ठिकाना पुलिस को नहीं मिला है. दोनों के शव को पोस्टमार्टम के लिए गिरिडीह भेज दिया है. अर्धविक्षिप्त की मौत सड़क दुर्घटना में जबकि मुकबधिर की मौत संदिग्ध परिस्थिति में हुई है. बताया जाता है कि पहली घटना जीटी रोड अटका की है. यहां पर अज्ञात वाहन ने एक अर्धविक्षिप्त युवक को अपनी चपेट में ले लिया. इससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. थाना प्रभारी नीतीश कुमार ने बताया कि छानबीन में मृतक के बारे में पता चला है कि वह अर्धविक्षिप्त था. रोड किनारे उसे घुमते- फिरते देखा जाता था. लेकिन वह कहां का रहने वाला था इसकी जानकारी नहीं मिल पाई है.

दूसरी ओर बगोदर-हरिहरधाम रोड स्थित नेढ़ी पुल के नीचे बेलवा नदी से एक युवक का शव पुलिस ने बरामद किया है. उसकी पहचान दुखन सिंह के रुप में की गई है. उसके बारे में बताया जाता है कि वह कहां का रहने वाला था इसकी जानकारी किसी को नहीं है लेकिन वह बचपन से ही बगोदर में देखा जा रहा था. वह इधर-उधर काम करता था. दूसरी ओर नदी में शव मिलने की खबर मिलने के बाद पुलिस के लेट से पहुंचने पर आक्रोशित ग्रामीणों के द्वारा विरोध स्वरूप कुछ देरी तक रोड जाम किया गया था.

बगोदर थाना क्षेत्र मढ़ेला मोड़ के पास टेलर के चपेट में आने स्कूटी सवार पति-पत्नी घायल हो गए हैं. बताया जाता है कि स्कूटी सवार जागेश्वर महतो एवं उनकी पत्नी जागेश्वरी कुमारी को टेलर ने अपनी चपेट में ले लिया, इससे दोनों घायल हो गए. दोनों का इलाज डुमरी मीना अस्पताल में किए जाने के बाद धनबाद रेफर कर दिया गया है. बताया जाता है कि जागेश्वरी कुमारी सरकारी शिक्षिका है, वह औंरा मध्य विधालय में कार्यरत है. स्कूल से घर जाने के दौरान यह घटना हुई है. इस घटना में स्कूटी के परखच्चे उड़ गए, जिसे पुलिस ने जब्त कर लिया है. पुलिस ने आरोपी चालक को हिरासत में ले लिया है.

Last Updated : Aug 7, 2022, 12:10 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.