गिरिडीहः जिले के अलग-अलग थाना इलाके में दो महिलाओं की संधिग्ध हालत में मौत हो गयी. इन घटनाओं की जांच में पुलिस जुट गई है.
मृतका के भाई ने पीट-पीटकर हत्या का आरोप लगाया
पहली घटना तिसरी थाना इलाके के ककनी की है. यहां पर डारो देवी नाम की महिला की मौत हो गयी. इस घटना पर मृतका के पति सुरेश यादव का कहना है कि डारो की मौत जहर के सेवन से हो गई. जबकि मृतका के भाई ने पीट-पीटकर हत्या करने की प्राथमिकी दर्ज कराई है. इसके बाद से ससुरालवाले फरार हैं.
ससुराल में लगाई फांसी
वहीं नगर थाना इलाके के बरमसिया निवासी विक्की रवानी की 26 वर्षीय पत्नी सुमन देवी की भी मौत संदिग्ध परिस्थिति में हुई है. सुमन की लाश उसके ससुराल में ही फांसी के फंदे से झूलता मिला है. मृतका के पति का कहना है सुमन ने आत्महत्या की है लेकिन पुलिस मामले को संदिग्ध मानते हुए जांच कर रही है.