बगोदर/गिरिडीहः बगोदर-विष्णुगढ़ मुख्य मार्ग के अलपीटो में एनएच-100 पर खड़े हाइवा से बाइक की हुई टक्कर में बाइक सवार दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. मृतकों में बिष्णुगढ़ के भेलवारा पंचायत अंतर्गत गोलगो के गुलाब महतो और राजकुमार महतो शामिल है.
30 घंटे से रोड किनारे खड़ी है हाइवा
घटना के विरोध में स्थानीय लोगों के शव के साथ सड़क जाम कर दिया. आक्रोशितों के मृतक के परिजनों को मुआवजा दिए जाने की मांग की जा रही थी. घटना की सूचना मिलते ही बगोदर और बिष्णुगढ़ पुलिस मौके पर पहुंच कर लोगों को समझा रही थी बताया जाता है कि मंगलवार को दस बजे हाइवा खराब हो गया था. हाइवा रोड के कुछ हिस्सा के साथ रोड किनारे खड़ी थी. भाकपा माले नेता घनश्याम पाठक ने बताया कि प्रशासन की तरफ से समय रहते रोड किनारे से हाइवा हटा लिया जाता तो यह घटना नहीं होती.
ये भी पढ़ें- रांची में रफ्तार का कहर, शराब के नशे में कार चालक ने 8 को रौंदा, दो की दर्दनाक मौत
तीन की हो चुकी मौत, तीन घायल
पिछले 35 घंटे में खड़े हाइवा से तीन बाइक की टक्कर हो चुकी है. इसके पूर्व मंगलवार की शाम हाइवा की टक्कर में बाइक सवार बिष्णुगढ़ के आनंद साव की मौत हुई थी. वहीं उसका बेटा घायल हो गया है. बुधवार की सुबह हाइवा से टकराकर बाइक सवार एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया है.