ETV Bharat / state

गिरिडीह में ट्रक ने बाइक को मारी ठोकर, 2 की मौत, 1 गंभीर - गिरिडीह के रंगामाटी में सड़क दुर्घटना में दो की मौत

गिरिडीह में एक सड़क दुर्घटना में एक ही परिवार के दो लोगों की मौत हो गई, जबकि इस हादसा में तीसरा व्यक्ति गंभीर रूर से घायल हो गया. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

गिरिडीह में ट्रक ने बाइक को मारी ठोकर
two-people-died-and-one-injured-in-road-accident-in-giridih
author img

By

Published : Sep 19, 2020, 8:50 PM IST

गिरिडीह: जिले के निमियाघाट थाना क्षेत्र के रंगामाटी में शनिवार को एक ट्रक ने बाइक को ठोकर मार दी. इस हादसा में बाइक सवार एक ही परिवार के दो महिला की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि बाइक चालक गंभीर रूप से घायल हो गया. आनन-फानन में स्थानीय लोगों की मदद से घायल को डुमरी रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां प्राथमिक इलाज के बाद उसके गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे धनबाद रेफर कर दिया गया.

बाइक चालक की स्थिति गंभीर

घटना के संबंध में बताया जाता है कि तोपचाची थाना क्षेत्र के गणेशपुर निवासी सुरेश महतो अपनी सास उर्मिला देवी और उसकी गोतनी प्यासी देवी को बाइक से लेकर कुलगो से तोपचाची जा रहा था. इसी क्रम में पीछे से आ रही एक ट्रक ने बाइक में जोरदार टक्कर मार दी. इस हादसा में दोनों महिला की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि बाइक चालक सुरेश महतो गंभीर रूप से घायल हो गया. बाइक को ठोकर मारने के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया. घटना से आक्रोशित लोगों ने मुआवजे की मांग को लेकर घंटों सड़क जाम रखा.

ये भी पढ़ें-बाबूलाल को नेता प्रतिपक्ष बनाने की जिद छोड़े BJP, अन्य निष्ठावान नेताओं पर जताना चाहिए भरोसा: कांग्रेस

सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने समझा-बुझाकर किसी तरह भीड़ को शांत कराया. इसके बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और मामले की जांच में जुट गई. घटना के बाद से परिवार में मातम का माहौल है.

गिरिडीह: जिले के निमियाघाट थाना क्षेत्र के रंगामाटी में शनिवार को एक ट्रक ने बाइक को ठोकर मार दी. इस हादसा में बाइक सवार एक ही परिवार के दो महिला की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि बाइक चालक गंभीर रूप से घायल हो गया. आनन-फानन में स्थानीय लोगों की मदद से घायल को डुमरी रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां प्राथमिक इलाज के बाद उसके गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे धनबाद रेफर कर दिया गया.

बाइक चालक की स्थिति गंभीर

घटना के संबंध में बताया जाता है कि तोपचाची थाना क्षेत्र के गणेशपुर निवासी सुरेश महतो अपनी सास उर्मिला देवी और उसकी गोतनी प्यासी देवी को बाइक से लेकर कुलगो से तोपचाची जा रहा था. इसी क्रम में पीछे से आ रही एक ट्रक ने बाइक में जोरदार टक्कर मार दी. इस हादसा में दोनों महिला की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि बाइक चालक सुरेश महतो गंभीर रूप से घायल हो गया. बाइक को ठोकर मारने के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया. घटना से आक्रोशित लोगों ने मुआवजे की मांग को लेकर घंटों सड़क जाम रखा.

ये भी पढ़ें-बाबूलाल को नेता प्रतिपक्ष बनाने की जिद छोड़े BJP, अन्य निष्ठावान नेताओं पर जताना चाहिए भरोसा: कांग्रेस

सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने समझा-बुझाकर किसी तरह भीड़ को शांत कराया. इसके बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और मामले की जांच में जुट गई. घटना के बाद से परिवार में मातम का माहौल है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.