ETV Bharat / state

गिरिडीह: आसमान से मौत बनकर गिरी बिजली, दो लोगों की गई जान, तीन झुलसे - वज्रपात

गिरिडीह में वज्रपात होने से दो अलग-अलग जगहों पर दो लोगों की मौत हो गई, जबकि इस घटना में तीन लोग झुलस गए. घटना के बाद से गांव में मातम पसरा है.

आसमान से मौत बनकर गिरी बिजली
author img

By

Published : Sep 17, 2019, 7:59 AM IST

गिरिडीह: जिले के मुफस्सिल और बेंगाबाद थाना इलाके में हुए वज्रपात में दो लोगों की मौत हो गई, जबकि इस घटना में तीन लोग बुरी तरह झुलस गए. वहीं, घटना के बाद से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.

देखें पूरी खबर

पहली घटना गिरिडीह के मुफस्सिल थाना इलाके के जीतपुर की है, जहां जीतपुर निवासी 25 वर्षीय सुनील राय की मौत हो गई. बताया जाता है कि दोपहर में सुनील जीतपुर उच्च मध्य विद्यालय के बरामदे में मोबाइल देख रहा था. इसी दौरान वज्रपात का झटका लगने से वह बेहोश हो गया. आनन-फानन में उसे गिरिडीह सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया.

ये भी पढ़ें-आसमानी आफत ने मचाया कोहराम, वज्रपात में 5 की मौत, तीन घायल

वहीं, दूसरी घटना गिरिडीह के बेंगाबाद थाना क्षेत्र के सिजुआ हाल्ट की है. जहां वज्रपात में एक दुकानदार की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. जबकि इस घटना में तीन अन्य युवक बुरी तरह झुलस गए. बताया जाता है कि सिजुआ हाल्ट के पास सोमवार को फुटबॉल मैच चल रहा था. इस वजह से लिलमन सिंह वहां अस्थाई दुकान लगाए हुए थे. इस दौरान अचानक तेज बारिश के साथ वज्रपात हुआ. जिसकी चपेट में आने से उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई. इस क्रम में दुकान के पास मौजूद तीन लोग भी झुलस गए.

गिरिडीह: जिले के मुफस्सिल और बेंगाबाद थाना इलाके में हुए वज्रपात में दो लोगों की मौत हो गई, जबकि इस घटना में तीन लोग बुरी तरह झुलस गए. वहीं, घटना के बाद से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.

देखें पूरी खबर

पहली घटना गिरिडीह के मुफस्सिल थाना इलाके के जीतपुर की है, जहां जीतपुर निवासी 25 वर्षीय सुनील राय की मौत हो गई. बताया जाता है कि दोपहर में सुनील जीतपुर उच्च मध्य विद्यालय के बरामदे में मोबाइल देख रहा था. इसी दौरान वज्रपात का झटका लगने से वह बेहोश हो गया. आनन-फानन में उसे गिरिडीह सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया.

ये भी पढ़ें-आसमानी आफत ने मचाया कोहराम, वज्रपात में 5 की मौत, तीन घायल

वहीं, दूसरी घटना गिरिडीह के बेंगाबाद थाना क्षेत्र के सिजुआ हाल्ट की है. जहां वज्रपात में एक दुकानदार की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. जबकि इस घटना में तीन अन्य युवक बुरी तरह झुलस गए. बताया जाता है कि सिजुआ हाल्ट के पास सोमवार को फुटबॉल मैच चल रहा था. इस वजह से लिलमन सिंह वहां अस्थाई दुकान लगाए हुए थे. इस दौरान अचानक तेज बारिश के साथ वज्रपात हुआ. जिसकी चपेट में आने से उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई. इस क्रम में दुकान के पास मौजूद तीन लोग भी झुलस गए.

Intro:गिरिडीह. जिले के मुफस्सिल व बेंगाबाद थाना इलाके में हुए वज्रपात में दो लोगों की मौत हो गयी. जबकि तीन लोग घायल हो गये. पहली घटना मुफस्सिल थाना इलाके के जीतपुर की है. यहां पर जीतपुर निवासी 25 वर्षीय सुनील राय की मौत हो गयी. बताया जाता है कि दोपहर में सुनील उमवि जीतपुर के बरामदे में मोबाइल देख रहा था. इसी दौरान स्कूल के समीप वज्रपात हो गया और मोबाइल देख रहा सुनिल को झटका लगा और वह बेहोश हो गया. बाद में 108 एंबुलेंस को बुलाया गया और सुनील को सदर अस्पताल लाया गया जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया.Body:मृतक के पिता बाबूलाल राय व मां ने बताया कि उसका पुत्र मजदूरी करता था. घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल बना हुआ है. इधर दूसरी घटना बेंगाबाद थाना क्षेत्र के सिजुआ हाल्ट के समीप की है. यहां पर वज्रपात में एक दुकानदार की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी जबकि तीन अन्य युवक झुलस गये. बताया जाता है कि सिजुआ हाल्ट के पास सोमवार को फुटबॉल मैच चल रहा था. मैच में कई टीमों के खिलाडियों के अलावे स्थानीय गांवों के काफी संख्या भीड को देखते हुए कई दुकानदारों ने अपनी दुकान भी लगायी थी.
Conclusion:इस दौरान शाम को अचानक तेज बारिश शुरू हो गयी. इसी क्रम में चपुआडीह पंचायत के फुच्चो रखाटांड निवासी लिलमन सिंह उर्फ गौरी सिंह के चाट पकौडी की अस्थायी दुकान के समीप वज्रपात हुई और लिलमन सिंह(45 वर्ष) की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. इस क्रम में दुकान के पास मौजूद दर्शक अनिल यादव समेत तीन लोग भी झुलस गये. सूचना मिलने पर मृतक के परिजन घटनास्थल पहुंचे. घटना की जानकारी बेंगाबाद पुलिस को दे दी गयी है. इधर मानजोरी पंचायत के चक्रदाहा पचडीहा में वज्रपात से हाडोडीह निवासी हुरो पंडित के एक मवेशी की मौत हो गयी है.

बाईट: मृतक सुनील की मां
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.