गिरिडीह: जिले के मुफस्सिल और बेंगाबाद थाना इलाके में हुए वज्रपात में दो लोगों की मौत हो गई, जबकि इस घटना में तीन लोग बुरी तरह झुलस गए. वहीं, घटना के बाद से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.
पहली घटना गिरिडीह के मुफस्सिल थाना इलाके के जीतपुर की है, जहां जीतपुर निवासी 25 वर्षीय सुनील राय की मौत हो गई. बताया जाता है कि दोपहर में सुनील जीतपुर उच्च मध्य विद्यालय के बरामदे में मोबाइल देख रहा था. इसी दौरान वज्रपात का झटका लगने से वह बेहोश हो गया. आनन-फानन में उसे गिरिडीह सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया.
ये भी पढ़ें-आसमानी आफत ने मचाया कोहराम, वज्रपात में 5 की मौत, तीन घायल
वहीं, दूसरी घटना गिरिडीह के बेंगाबाद थाना क्षेत्र के सिजुआ हाल्ट की है. जहां वज्रपात में एक दुकानदार की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. जबकि इस घटना में तीन अन्य युवक बुरी तरह झुलस गए. बताया जाता है कि सिजुआ हाल्ट के पास सोमवार को फुटबॉल मैच चल रहा था. इस वजह से लिलमन सिंह वहां अस्थाई दुकान लगाए हुए थे. इस दौरान अचानक तेज बारिश के साथ वज्रपात हुआ. जिसकी चपेट में आने से उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई. इस क्रम में दुकान के पास मौजूद तीन लोग भी झुलस गए.