गिरिडीह: जिले के डुमरी थाना अंतर्गत अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं में 2 लोगों की मौत हो गई. मंझलाडीह के भुनेश्वर मुर्मू और गनोडीह के खोसन महतो की मौत दुर्घटना के बाद समय पर एंबुलेंस समय पर नहीं पहुंचने से हो गई. घटना से नाराज स्थानीय विधायक जगरनाथ महतो धरने पर बैठ गए.
शुक्रवार शाम डुमरी थाना क्षेत्र के मंझलाडीह और गनोडीह में सड़क दुर्घटना के बाद घायलों को अस्पताल ले जाने के लिए 108 एंबुलेंस को जानकारी दी गई. वहीं, गंभीर रूप से घायल भुनेश्वर मुर्मू और खोसन महतो को एंबुलेंस के इंतजार में 4 घंटों तक घटनास्थल पर ही तड़पते रहे. जिसके बाद स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को डुमरी रेफरल अस्पताल पहुंचाया गया. जहां डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया.
धरने पर बैठे डुमरी विधायक
इधर, घटना की जानकारी जैसे ही डुमरी विधायक जगरनाथ महतो को मिली वह डुमरी रेफरल अस्पताल पहुंच गए. घटना क्रम की जानकारी लेने के बाद विधायक एंबुलेंस के खराब रवैये से असंतुष्ट होकर शुक्रवार देर शाम अस्पताल परिसर में धरने पर बैठ गए. उन्होंने एंबुलेंस की मॉनिटरिंग करने वाले लोगों के खिलाफ प्राथमिक दर्ज करने की मांग की. वहीं, मौके पर पहुंचे पुलिस निरीक्षक दिनेश सिंह और थाना प्रभारी अशोक प्रसाद द्वारा दोषियों के विरूद्ध नियम संगत कार्रवाई करने के आश्वासन के बाद विधायक धरना से उठे.
ये भी पढें:- विपक्ष पर बरसे सीएम रघुवर दास, कहा- राज्य के गरीब का पैसा केंद्र के खजाने में भरा
जेएमएम विधायक का कहना है कि उन्होंने अस्पताल प्रबंधन और डीसी को भी एंबुलेंस के लिए फोन किया लेकिन इसके बावजूद सही समय पर एंबुलेंस मुहैया नहीं कराया गया. जगरनाथ महतो का कहना है कि अगर समय पर एंबुलेंस मिल जाता तो घायलों की मौत नहीं होती.