गिरिडीह: जिला के बगोदर थाना क्षेत्र के मुंडरो पंचायत के बिहारो गांव में दो लकड़बग्घे की मौत हो गई (Hyenas died in Bagodar Giridih). दोनों का शव जंगल किनारे स्थित मकई के खेत में पड़ा हुआ था. ग्रामीणों की नजर जब लकड़बग्घे के शवों पर पड़ी तब वन विभाग को घटना की जानकारी दी गई. वन विभाग दोनों शवों को जब्त कर आगे की कार्रवाई में जुट गया है.
इसे भी पढ़ें: कुत्ते के फेर में रिश्तेदार बना कातिल, आरोपी को रास नहीं आता था जानवर का भौंकना
मौत का कारण स्पष्ट नहीं: बताया जा रहा है कि जंगली जानवरों से फसलों को बचाने के लिए खेत के किनारे कटीली तार लगाई गई थी. संभावना है कि उसी तार में फंसने से दोनों लकड़बग्घे की मौत हुई होगी. वैसे आदिवासी समुदाय के लोगों के द्वारा भी जंगली इलाकों में जानवरों को फंसाने के लिए कटीली तार लगाई जाती है. हालांकि, लकड़बग्घों की मौत का कारण अभी स्पष्ट नहीं हुआ है.
दोषी पर होगी कार्रवाई: रेंजर सुरेश राम ने बताया कि दो लकड़बग्घे की मौत की सूचना मिली है. वन विभाग ने दोनों के शव को जब्त कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा और आगे की कार्रवाई में जुट गई है. उन्होंने बताया कि लकड़बग्घों की मौत का कारण स्पष्ट नहीं हुआ है. वन विभाग की ओर से मामले की छानबीन की जा रही है. छानबीन में कोई दोषी पाए जाते हैं तो उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. बता दें कि लकड़बग्घे विलुप्त हो रहे हैं. यह हिंसक जंगली जानवर होते हैं, जो पालतू पशुओं खासकर बकरा, बकरी और गाय के बछड़े को अपना शिकार बनाते हैं.