गिरिडीह: जिले में एक सड़क हादसे के बाद स्वास्थ्य महकमा के एंबुलेंस सेवा की लापरवाही, धक्का मारने वाले मालवाहक के चालक की अमानवियता और कुछेक लोगों को छोड़ कर अन्य के मूकदर्शक बनने की तस्वीर सामने आयी है. इस घटना में दो लोगों की मौत हो गई. घटना सोमवार की शाम मुफस्सिल थाना इलाके के चमरखो के पास घटी है. इस घटना में बाइक सवार दो लोगों की जान चली गई है.
ऐसे हुई घटना: प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, सोमवार की शाम लगभग 3:15 में डुमरी की तरफ से गिरिडीह की ओर एक बाइक जा रही थी. जबकि विपरीत दिशा से एक हाइवा आ रही थी. जिसपर ऑन ड्यूटी पीडब्ल्यूडी लिखा हुआ था. चमरखो रोलिंग मिल के पास हाइवा और बाइक में टक्कर हो गई. टक्कर जोरदार थी, जिससे बाइक के परखच्चे उड़ गए. बाइक पर सवार दोनों व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गए. घटना को देखकर पास में खड़े दो युवक वहां पहुंचे और हाइवा के नीचे बाइक के साथ जा फंसे एक युवक को बाहर निकाला. इस बीच बचाव के लिए पहुंचे दोनों युवकों ने सरकारी एंबुलेंस सेवा को फोन लगाना शुरू किया. एक के बाद एक तीन-चार बार फोन लगाया गया, लेकिन उधर से बस यही जवाब मिला कि आते हैं.
मोबाइल गायब करने की चर्चा: इस बीच मौके का फायदा उठाकर हाइवा को लेकर चालक घटनास्थल के पास के प्लांट में जा घुसा. तब तक भीड़ लग चुकी थी. लोग बार-बार एंबुलेंस को कोस रहे थे. इस बीच मुफस्सिल थाना पुलिस पहुंची और दोनों को वाहन पर लादकर सदर अस्पताल लाया गया. लेकिन इन सब में 45 मिनट से अधिक का समय बीत गया और दोनों घायलों ने दम तोड़ दिया.
हालांकि इस 45 मिनट के दरमियान न तो एंबुलेंस पहुंचा और न ही जिस हाइवा से टक्कर हुई, उससे जुड़े लोग. इस बीच लोगों का कहना है कि घटना के बाद एक अज्ञात युवक भी घटनास्थल पर पहुंचा जो घायल के मोबाइल को उठा रहा था. युवक द्वारा घायल के अंगूठे का निशान भी मोबाइल पर लेने का प्रयास किया गया. लोगों ने कहा कि जब शोर होने लगा तो वह अज्ञात युवक भाग निकला लेकिन यह नहीं कह सकते कि अज्ञात युवक द्वारा मोबाइल को ले जाया गया या नहीं.
मृतक की हुई पहचान: मृतक की पहचान बोकारो जिले के गोमिया थाना क्षेत्र निवासी उमेश भुईयां और प्रवीण भुईयां के तौर पर की गई है. दोनों गिरिडीह के मुफस्सिल थाना इलाके कद अगदोनी जा रहे थे.
यह भी पढ़ें: धनबाद में पेट्रोलिंग वाहन को पानी टैंकर ने मारी टक्कर, हादसे में सीआईएसएफ अधिकारी की मौत, एक जवान घायल
यह भी पढ़ें: गिरिडीह में दो वाहनों की टक्कर, महिला की मौत, तीन घायल
यह भी पढ़ें: गिरिडीह में तेज रफ्तार हाइवा की चपेट में बाइक सवार दंपती, पत्नी की मौत-पति घायल