गिरिडीह: जमुआ थाना इलाके के शिव सिंहडीह में ओराडी डैम में डूबने से दो बच्चों की मौत हो गयी (Two died due to drowning in dam). मृतकों में जमुआ चौक निवासी सुभाष अग्रवाल के पुत्र जय कुमार और नकुल साव के पुत्र नवनीत कुमार शामिल हैं. दोनों बच्चे डैम में नहाने गए थे इसी दौरान हादसा हुआ.
मिली जानकारी के अनुसार, रविवार को स्कूल की छुट्टी रहने के कारण जमुआ के दोनों बच्चें साइकिल पर सवार होकर नहाने के लिए डैम पहुंचे. दोनों ने नहाना शुरू किया और धीरे धीरे गहरे पानी में चले गए. थोड़ी देर बाद दोनों बच्चों के डूबने की खबर इलाके में फैल गई. सूचना मिलते हो लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी. लोगों ने खोजबीन शुरू की.
इस बीच जमुआ पुलिस और फिर स्थानीय विधायक केदार हाजरा भी मौके पर पहुंचे. बच्चों को खोजने के लिए खंडोली डैम से गोताखोरों को भी बुलाया गया. घंटों मशक़्क़त के बाद दोनों के शव को निकाला गया. शव निकलते ही दोनों के परिजन रोने लगे. परिजनों की चित्कार से पूरा माहौल गमगीन हो गया. लोग परिजनों का ढाढस बंधाने में जुटे रहे. घटना पर स्थानीय विधायक केदार हाजरा ने दुःख व्यक्त किया है. कहा कि परिजनों को हर संभव मदद की जाएगी.