गिरिडीह: जिले में ठगी करने के बाद एटीएम से पैसा निकालने पहुंचे दो साइबर अपराधी को पुलिस ने दबोच लिया है. अब इनके खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है.
दूसरे के बैंक खाते में सेंधमारी करने के बाद
एटीएम बूथ पर ठगी का पैसा निकालने आए दो साइबर अपराधियों को साइबर थाना पुलिस ने पकड़ा है. इस संबंध में प्रशिक्षु दारोगा ध्रुव कुमार के बयान पर साइबर थाना में प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है. साइबर थाना प्रभारी सहदेव प्रसाद ने बताया कि जेल भेजे गए साइबर अपराधियों में मुफस्सिल थाना क्षेत्र के महेशपुर के संजय कुमार मंडल और बेंगाबाद थाना क्षेत्र के बदवारा के दिलीप कुमार राय शामिल हैं.
पुलिस ने बनाई त्तातकाल रणनीति
थाना प्रभारी ने बताया कि दोनों की गिरफ्तारी गुप्त सूचना पर की गई है. साइबर थाना पुलिस को सूचना मिली थी कि नगर थाना क्षेत्र के बड़ा चौक के पास स्थित एचडीएफसी बैंक के एटीएम बूथ पर दो साइबर अपराधी साइबर अपराध का पैसा निकालने के लिए आनेवाले हैं. इसी सूचना पर तत्काल रणनीति बनाकर पुलिस एटीएम बूथ के अगल-बगल तैनात किया गया और साइबर अपराधियों के आने का इंतजार करने लगे. इसी बीच दो संदिग्ध व्यक्ति एक बिना नंबर के बाइक से आया और एटीएम बूथ के सामने रोड के किनारे रूका और आपस में बातचीत किया. इसके बाद एक लड़का एटीएम बूथ के अंदर गया था. दूसरा बाइक के पास खड़ा रहा.
इसे भी पढ़ें-गिरिडीहः अनियंत्रित कार टकरायी पेड़ से, दो अधिवक्ता समेत तीन घायल
पांच लाख रुपये अवैध तरीके से कमाया
इसी दौरान पुलिस ने दोनों को पकड़ लिया और तलाशी लेने पर संजय कुमार मंडल के पास से मोबाइल फोन, सिमकार्ड, एटीएम कार्ड, आधार कार्ड, पैन कार्ड और बाइक का आरसी बुक और दिलीप कुमार राय के पास से मोबाइल फोन, सिमकार्ड, एटीएम कार्ड, एक बिना नंबर का बाइक बरामद किया गया है. उन्होंने बताया कि पूछताछ में दोनों अपराधियों ने साइबर अपराध में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है. पूछताछ में दिलीप ने पुलिस को बताया कि इन लोगों ने दो साल में लगभग पांच लाख रुपये अवैध तरीके से कमाए हैं.