बगोदर, गिरिडीह: जिले के बगोदर थाना क्षेत्र में शनिवार को सड़क दुर्घटना में दो युवकों की मौत हो गई है. बताया जाता है कि एक तेज रफ्तार बाइक जीटी रोड के किनारे खड़े ट्रक से जा टकराई. जिसमें बाइक सवार दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई. घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए गिरिडीह भेज दिया है. मृतकों की पहचान बोकारो जिले के तेलोडीह निवासी अश्विनी कुमार और हजारीबाग जिले के खपरिआवां निवासी मनीष कुमार के रूप में की गई है.
ये भी पढ़ें-टक्कर के बाद बस ने बाइक को घसीटा, बाइक सवार की हुई दर्दनाक मौत
घाघरा कॉलेज के समीप हुआ हादसाः जानकारी के अनुसार दोनों युवक बाइक पर सवार होकर खपरिआवां से तेलोडीह जा रहे थे. इसी दौरान बगोदर थाना क्षेत्र के जीटी रोड घाघरा कॉलेज के निकट सड़क किनारे खड़े ट्रक से बाइक की टक्कर हो गई. जिसमें दोनों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. बताया जाता है कि दोनों युवक आपस में रिश्तेदार थे और हजारीबाग में रहकर प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे थे.
घटना के बाद ट्रक चालक और खलासी फरारः इधर, घटना की सूचना के बाद मृतकों के परिजन बगोदर थाना पहुंचे. शवों को देखते ही परिजन दहाड़ मार कर रोने लगे. परिजनों की चीत्कार से माहौल गमगीन हो गया. इधर, पुलिस ने ट्रक को अपने कब्जे में ले लिया है. लेकिन, मौके से ड्राइवर और खलासी फरार हो गया है. पुलिस चालक और खलासी का पता लगा रही है.
जीटी रोड के किनारे वाहनों के अवैध पार्किंग पर नाराजगीः इधर, जीटी रोड के किनारे लाइन होटल के पास ट्रकों के अवैध पार्किंग को लेकर लोगों ने नाराजगी जताई है. लोगों का कहना है कि रोड किनारे खड़े वाहन मौत का कारण बन रहे हैं. बताया जाता है दोनों युवक हेलमेट पहने हुए थे. स्थानीय लोगों ने ट्रकों की बेतरतीब पार्किंग को बंद कराने की मांग की है.