गिरिडीहः बहुचर्चित कैलाश यादव हत्याकांड में बेंगाबाद पुलिस ने सफलता हासिल करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार का जेल भेज दिया. आरोपी संजय कुमार राय को बेंगाबाद पुलिस ने हत्याकांड संख्या 187/18 के तहत गिरफ्तार किया है. जबकि दूसरा आरोपी बेंगाबाद थाना में अंकित कांड संख्या 186/20 के तहत मारपीट और रंगदारी मांगने के मामले में गिरफ्तार किया गया है. रविवार को दोनों आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.
और पढ़ें- ब्राउन शुगर की खरीद फरोख्त करते 3 युवक गिरफ्तार, भेजे गए जेल
बता दें कि राजद नेता कैलाश यादव हत्याकांड के बाद पुलिस प्रशासन आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए झारखंड और बिहार के कई जिलों में लगातार छापेमारी कर रही है. घटना के पांच दिन बीतने के बाद भी पुलिस हत्याकांड के मुख्य आरोपियों तक नहीं पहुंच पाई है. छापेमारी के क्रम में पुलिस टीम ने घटना में शामिल एक आरोपी संजय राय को गिरफ्तार किया है. जबकि हत्याकांड से पहले की रात आरोपी मुखिया सुखदेव राय और उसके सहयोगियों के विरुद्ध थाने में मारपीट और रंगदारी मांगने के मामले में नामजद अभियुक्त गणेश राय की गिरफ्तारी हुई है.