गिरिडीह: जिले में इंजीनियर से मोबाइल और नकदी छिनने के मामले में नगर पुलिस ने उद्भेदन कर लिया है. इस मामले में पुलिस ने नगर थाना क्षेत्र के गद्दी मोहल्ला शबाना रोड निवासी साकिब हुसैन को गिरफ्तार किया है. नगर थाना प्रभारी आदिकांत महतो ने इसकी पुष्टि की है. उन्होंने बताया कि गिरफ्तार आरोपी साकिब नगर थाना के हवलदार राजवंश हत्याकांड में जेल जा चुका है. इसके अलावा हाल में घटित ऑटो जलाने समेत कई अन्य मामले में भी वह आरोपी है.
आदिकांत महतो ने बताया कि 13 अक्टूबर की सुबह गिरिडीह बस पड़ाव में पचंबा के राहुल कुमार यादव से चाकू के बल पर नकदी और मोबाइल छिनतई की घटना को साकिब ने ही अंजाम दिया है. सीसीटीवी फुटेज से इसकी पहचान हुई है, जिसके बाद इसे गिरफ्तार किया गया है. राहुल इंजीनियर है और वह दिल्ली में काम करता है. 12 अक्टूबर की देर रात वह दिल्ली से ट्रेन से पारसनाथ रेलवे स्टेशन पहुंचा था और 13 अक्टूबर की अहले सुबह वह पारसनाथ से गिरिडीह बस पड़ाव पहुंचा था. इसी दौरान उस पर हमला कर पांच हजार नकद और मोबाइल छिन लिया गया था.
इसे भी पढे़ं;- कुएं से मिला युवक का शव, परिजनों ने ससुराल वालों पर लगाया हत्या का आरोप
वहीं, दूसरी ओर नगर थाना में मोबाइल छिनतई कर भाग रहे युवक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है. थाना प्रभारी आदिकांत महतो ने बताया कि गुरुवार की शाम को भंडारीडीह में मोबाइल छिनतई कर भागने के दौरान एक युवक को पकड़कर स्थानीय लोगों ने पुलिस को सौंपा था. युवक का बाइक भी जब्त किया गया था. पूछताछ में आरोपी ने भागने में सफल रहे अपने दो साथियों का नाम भी पुलिस को बताया है, जिनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी भी की जा रही है.