ETV Bharat / state

Accident During Illegal Mining: दो आरोपियों को पुलिस ने भेजा जेल, हत्या का लगा आरोप - गिरिडीह न्यूज

अवैध खनन के दौरान मौत मामले में गिरिडीह पुलिस ने कार्यवाई की है. पुलिस ने इस मामले में दो लोगों को जेल भेजा है. इस मामले में दर्ज कांड में हत्या का आरोप मृतक की पत्नी ने लगाया है.

Accident During Illegal Mining
Accident During Illegal Mining
author img

By

Published : Feb 6, 2023, 8:33 PM IST

गिरिडीह: मुफ्फसिल थाना इलाके के महुआटांड़ के समीप कोयला के अवैध खनन के दरमियान हुए हादसे को लेकर पुलिस ने त्वरित कार्यवाई की है. पुलिस ने इस कांड के दो आरोपी महेशलुंडी निवासी पप्पू मंडल व पपरवाटांड निवासी पिल्लू दास को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. इससे पहले मृतक महुआटांड़ निवासी प्रकाश पासवान की पत्नी मंजू देवी के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज की गई.

ये भी पढ़ें- Accident During Illegal Mining: कोयला के अवैध खनन के दौरान हादसा, एक मजदूर की मौत

क्या है प्राथमिकी में: दर्ज प्राथमिकी में मृतक की पत्नी ने पप्पू मंडल, पिल्लू दास, मंडाटांड निवासी धीरेंद्र मंडल पर काफी गंभीर आरोप लगाई है. कहा है कि इन तीनों अवैध खदान (Illegal Coal Mine) संचालक हैं. ओपेनकास्ट के पीछे इनका खदान संचालित है. रविवार की सुबह पप्पू मंडल का फोन आया. पप्पू ने उसके पति से कहा कि ओपेन कास्ट पहाड़ी में उसके कोयला खान में काम करने आ जाना. इस पर उसके पति ने कहा कि आज रविवार है, इसलिए नहीं जायेंगे. इस पर पप्पू मंडल ने उसके पति को डबल हाजरी देने की बात कही. फिर भी उसका पति जाने से इंकार कर दिया और घर पर ही रहे.

सुबह लगभग साढ़े छह बजे फिर फोन आया. पप्पू मंडल ने इस बार चौक पर बुलाया. इसके बाद उसका पति पप्पू मंडल के खंता में हाजरी पर काम करने चला गया. जब 10 बजे तक उसका पति नास्ता करने घर नहीं आया तो वह गांव के कुछ लोगों से पति के बारे में पता लगाने के लिए कही. इसी बीच साढ़े दस बजे खंता संचालक पप्पू मंडल, पिल्लू दास एवं धीरेंद्र मंडल मेरे घर आये और बताया कि प्रकाश को खंता में चोट लग गया है और उसका डेथ हो गया है. कहा कि इनलोगों ने उसके पति को मार कर फेंक दिया.

अवैध खदान संचालकों के कारण महिलाएं हो रहीं विधवा: प्राथमिकी में मंजू ने कहा है कि पपरवाटांड़ निवासी पप्पू मंडल व पिल्लू दास मंडाटांड़ के धीरेंद्र मंडल, सुरेश मंडल, डेगन मंडल, वीरेंद्र मंडल, सुरेंद्र मंडल व खोशी मंडल, गपैय निवासी बोधा दास, पिंटु शर्मा, दीपक वर्मा, वीरेंद्र वर्मा व कमल तुरी, करहरबारी निवासी भगत राय, कैलीबाद निवासी सुनील साव, भगत साव कोयला का अवैध खदान चलाते हैं. ये सभी उसके पति समेत कई अन्य लोगों से खतरनाक काम करवाते हैं. इन खान संचालकों के कारण महिलाएं विधवा हो रही है.

गिरिडीह: मुफ्फसिल थाना इलाके के महुआटांड़ के समीप कोयला के अवैध खनन के दरमियान हुए हादसे को लेकर पुलिस ने त्वरित कार्यवाई की है. पुलिस ने इस कांड के दो आरोपी महेशलुंडी निवासी पप्पू मंडल व पपरवाटांड निवासी पिल्लू दास को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. इससे पहले मृतक महुआटांड़ निवासी प्रकाश पासवान की पत्नी मंजू देवी के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज की गई.

ये भी पढ़ें- Accident During Illegal Mining: कोयला के अवैध खनन के दौरान हादसा, एक मजदूर की मौत

क्या है प्राथमिकी में: दर्ज प्राथमिकी में मृतक की पत्नी ने पप्पू मंडल, पिल्लू दास, मंडाटांड निवासी धीरेंद्र मंडल पर काफी गंभीर आरोप लगाई है. कहा है कि इन तीनों अवैध खदान (Illegal Coal Mine) संचालक हैं. ओपेनकास्ट के पीछे इनका खदान संचालित है. रविवार की सुबह पप्पू मंडल का फोन आया. पप्पू ने उसके पति से कहा कि ओपेन कास्ट पहाड़ी में उसके कोयला खान में काम करने आ जाना. इस पर उसके पति ने कहा कि आज रविवार है, इसलिए नहीं जायेंगे. इस पर पप्पू मंडल ने उसके पति को डबल हाजरी देने की बात कही. फिर भी उसका पति जाने से इंकार कर दिया और घर पर ही रहे.

सुबह लगभग साढ़े छह बजे फिर फोन आया. पप्पू मंडल ने इस बार चौक पर बुलाया. इसके बाद उसका पति पप्पू मंडल के खंता में हाजरी पर काम करने चला गया. जब 10 बजे तक उसका पति नास्ता करने घर नहीं आया तो वह गांव के कुछ लोगों से पति के बारे में पता लगाने के लिए कही. इसी बीच साढ़े दस बजे खंता संचालक पप्पू मंडल, पिल्लू दास एवं धीरेंद्र मंडल मेरे घर आये और बताया कि प्रकाश को खंता में चोट लग गया है और उसका डेथ हो गया है. कहा कि इनलोगों ने उसके पति को मार कर फेंक दिया.

अवैध खदान संचालकों के कारण महिलाएं हो रहीं विधवा: प्राथमिकी में मंजू ने कहा है कि पपरवाटांड़ निवासी पप्पू मंडल व पिल्लू दास मंडाटांड़ के धीरेंद्र मंडल, सुरेश मंडल, डेगन मंडल, वीरेंद्र मंडल, सुरेंद्र मंडल व खोशी मंडल, गपैय निवासी बोधा दास, पिंटु शर्मा, दीपक वर्मा, वीरेंद्र वर्मा व कमल तुरी, करहरबारी निवासी भगत राय, कैलीबाद निवासी सुनील साव, भगत साव कोयला का अवैध खदान चलाते हैं. ये सभी उसके पति समेत कई अन्य लोगों से खतरनाक काम करवाते हैं. इन खान संचालकों के कारण महिलाएं विधवा हो रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.