सीसीएल अधिकारी पर हमला करने के दो आरोपी गिरफ्तार, कोयला चोरों के नाम का खुलासा - गिरिडीह न्यूज
गिरिडीह में सीसीएल के माइंस (ccl mines in giridih)पर हमला कर अधिकारी (CCL officer )को घायल करने वाले दो आरोपी को गिरफ्तार (Two accused arrested) कर लिया गया है. घटना के 24 घंटे के अंदर यह सफलता पुलिस को मिली है.
गिरिडीहः सीसीएल के माइंस(ccl mines in giridih) पर कोयला-डीजल की चोरी करने की नीयत से हमला करने व सहायक प्रबंधक के संग मारपीट करने के दो आरोपी को(Two accused arrested) मुफस्सिल पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पकड़े गए आरोपी पचम्बा थाना इलाके के करहरबारी निवासी धीरज रवानी और मुकेश राय है. दोनों को पुलिस ने बुधवार की रात गिरफ्तार कर लिया. गुरुवार को गिरफ्तार आरोपियों को जेल भेजा गया.
विशेष टीम ने की कार्रवाईः इस गिरफ्तारी की जानकारी सदर एसडीपीओ अनिल कुमार सिंह ने दी. बताया कि 9 अगस्त की रात को सीसीएल के ओपन कास्ट माइंस(ccl mines in giridih) में यहां पर कोलियरी अधिकारी गौरव कुमार की पिटाई कर दी थी. इसे लेकर गौरव ने प्राथमिकी दर्ज करायी थी. प्राथमिकी में धीरज और मुकेश को नामजद किया गया था. घटना की गंभीरता को देखते हुए एसपी अमित रेणू के निर्देश पर थाना प्रभारी विनय कुमार राम के नेतृत्व में छापेमारी शुरू की गई और बुधवार की रात को दोनों को गिरफ्तार (Two accused arrested) कर लिया गया.
चोरी रोकने पर की पिटाईः एसडीपीओ ने बताया कि दोनों आरोपियों ने घटना में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है. यह बताया कि कोयला चोरी में गौरव व्यवधान उत्पन्न कर रहे थे. घटना की रात को भी कोयला चोरी के लिए लोग जैसे माइंस में दाखिल हुए तो गौरव कुमार पहुंच गया और सभी को खदेड़ना शुरू कर दिया. इसी से गुस्सा में आकर उनलोगों ने पिटाई कर दी.
बताया साथियों का नामः एसडीपीओ अनिल ने बताया कि दोनों ने अपने सभी साथियों का नाम बता दिया है. अब इसके आधार पर आगे की कार्रवाई हो रही है. यह भी बताया कि दोनों पहले भी कई मामले के अभियुक्त रहे हैं.