ETV Bharat / state

तेज रफ्तार ट्रक ने किसान के साथ भैंसों को रौंदा, मौके पर मौत - jharkhand latest news

गिरिडीह में तेज रफ्तार ट्रक ने एक किसान के साथ उनके दो भैंसों को भी रौंद दिया. जिस वजह से उनकी मौके पर ही मौत हो गई. शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया गया है. चालक की खोज की जा रही है.

a-speeding-truck-ran-over-farmer-with-buffalo-due-which-died-spot
a-speeding-truck-ran-over-farmer-with-buffalo-due-which-died-spot
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Aug 25, 2023, 11:45 AM IST

गिरिडीह: गांडेय के बेंगाबाद-चतरो पथ पर गुरूवार को तेज रफ्तार ट्रक ने एक किसान के साथ दो भैंसों को रौंद दिया. इस घटना में 60 वर्षीय लालमणि महतो की मौके पर ही मौत हो गई जबकि दोनों भैंस वहीं पर मर गए. इस घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने मुआवजे की मांग को लेकर सड़क जाम कर दिया. लगभग दो घंटे तक गाड़ियों की आवाजाही बंद होने की वजह से सड़क के दोनों ओर वाहनो की लंबी कतार लग गई.

इसे भी पढ़ें: Palamu News: तेज रफ्तार बाइक सवार ने एक व्यक्ति को मारी टक्कर, इलाज के दौरान मौत

बताया जा रहा है कि बेंगाबाद थाना क्षेत्र के खुरचूटा स्थित गादी के रहने वाले 60 वर्षीय किसान लालमणि महतो अपने दो भैंसों और हल लेकर खेत की ओर जा रहे थे. तभी चतरो की तरफ से आ रही एक तेज रफ्तार ट्रक ने उन्हें रौंद दिया. जिस वजह से उनकी और भैंसों की मौके पर ही मौत हो गई. इस घटना की सूचना पाते ही बेंगाबाद थाना के प्रभारी थानेदार प्रशांत कुमार दल-बल के साथ घटना स्थल पर पहुंचे. वहां जाकर उन्होंने आक्रोशित ग्रामीणों को समझाने का प्रयास किया, सूचना पाकर बेंगाबाद बीडीओ निशा कुमारी भी मौके पर पहुंची. जिसके बाद हिट एंड रन योजना के तहत मृतक के आश्रितों को मुआवजा और अन्य सरकारी लाभ दिलाने के लिखित आश्वासन के बाद जाम को हटाया गया.

फिर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. मौके पर हरिला पंचायत के मुखिया सुधीर रजवार, महेंद्र प्रसाद वर्मा, रेनुलाल चौरसिया समेत अन्य लोग मृतक की तरफ से मौजूद थे.

इधर घटना की खबर सुन कर जिला परिषद अध्यक्ष मुनिया देवी भी मौके पर पहुंची और पीड़ित परिवार को ढांढस बंधाया. वहीं घटना को अंजाम देने के बाद ट्रक चालक मौके पर से फरार हो गया है. बेंगाबाद पुलिस फरार ट्रक के बारे में पता लगाने में जुटी हुई है.

गिरिडीह: गांडेय के बेंगाबाद-चतरो पथ पर गुरूवार को तेज रफ्तार ट्रक ने एक किसान के साथ दो भैंसों को रौंद दिया. इस घटना में 60 वर्षीय लालमणि महतो की मौके पर ही मौत हो गई जबकि दोनों भैंस वहीं पर मर गए. इस घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने मुआवजे की मांग को लेकर सड़क जाम कर दिया. लगभग दो घंटे तक गाड़ियों की आवाजाही बंद होने की वजह से सड़क के दोनों ओर वाहनो की लंबी कतार लग गई.

इसे भी पढ़ें: Palamu News: तेज रफ्तार बाइक सवार ने एक व्यक्ति को मारी टक्कर, इलाज के दौरान मौत

बताया जा रहा है कि बेंगाबाद थाना क्षेत्र के खुरचूटा स्थित गादी के रहने वाले 60 वर्षीय किसान लालमणि महतो अपने दो भैंसों और हल लेकर खेत की ओर जा रहे थे. तभी चतरो की तरफ से आ रही एक तेज रफ्तार ट्रक ने उन्हें रौंद दिया. जिस वजह से उनकी और भैंसों की मौके पर ही मौत हो गई. इस घटना की सूचना पाते ही बेंगाबाद थाना के प्रभारी थानेदार प्रशांत कुमार दल-बल के साथ घटना स्थल पर पहुंचे. वहां जाकर उन्होंने आक्रोशित ग्रामीणों को समझाने का प्रयास किया, सूचना पाकर बेंगाबाद बीडीओ निशा कुमारी भी मौके पर पहुंची. जिसके बाद हिट एंड रन योजना के तहत मृतक के आश्रितों को मुआवजा और अन्य सरकारी लाभ दिलाने के लिखित आश्वासन के बाद जाम को हटाया गया.

फिर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. मौके पर हरिला पंचायत के मुखिया सुधीर रजवार, महेंद्र प्रसाद वर्मा, रेनुलाल चौरसिया समेत अन्य लोग मृतक की तरफ से मौजूद थे.

इधर घटना की खबर सुन कर जिला परिषद अध्यक्ष मुनिया देवी भी मौके पर पहुंची और पीड़ित परिवार को ढांढस बंधाया. वहीं घटना को अंजाम देने के बाद ट्रक चालक मौके पर से फरार हो गया है. बेंगाबाद पुलिस फरार ट्रक के बारे में पता लगाने में जुटी हुई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.