ETV Bharat / state

Giridih News: टोल के गुंडों ने ट्रक को ओवरटेक कर रोका, फिर ड्राइवर को पीटा, एक पहुंचा हवालात

गिरिडीह में नगर निगम के टोल के नाम पर खुलकर गुंडागर्दी हो रही है. रात के समय टोल नाका पर बैठे 8-10 लोग वाहन चालकों के साथ न सिर्फ दुर्व्यवहार करते हैं बल्कि मारपीट की जाती है. इस मामले में पुलिस ने कार्रवाई की है.

Truck driver assaulted in Giridih
Truck driver assaulted in Giridih
author img

By

Published : Jul 4, 2023, 10:41 AM IST

Updated : Jul 4, 2023, 11:26 AM IST

देखें वीडियो

गिरिडीहः नगर निगम के कथित टोलकर्मियों द्वारा गुंडागर्दी करने का एक मामला सामने आया है. घटना गिरिडीह-धनबाद पथ के अजीडीह मोड़ की है. यहां कोडरमा के ट्रक ड्राइवर के साथ मारपीट की गई. जबकि एक अन्य ड्राइवर से भी बदसूलकी कर रुपया लिया गया. इस मामले में मुफस्सिल पुलिस ने त्वरित कार्रवाई की है. पुलिस ने एक लड़के को बाइक के साथ गिरफ्तार किया है.

क्या है मामलाः दरअसल सोमवार की रात को मुफस्सिल थाना इलाके के औद्योगिक क्षेत्र में अवस्थित स्वाति नामक फैक्ट्री से एक खाली ट्रक निकला, जिसे कोडरमा जाना था. ट्रक जैसे ही अजीडीह मोड़ पर स्थित नगर निगम के टोल पर पहुंचा तो टोल पर मौजूद 7-8 कथित टोलकर्मियों ने उसे रुकने का इशारा किया. ट्रक चालक ने बताया कि टोल टैक्स दिए अभी 24 घंटा नहीं हुआ और मेरा ट्रक खाली भी है. इतना कहते ही ट्रक को लेकर चालक आगे बढ़ गया. इसके बाद टोल पर मौजूद 7-8 लोगों में से तीन चार लड़कों ने बाइक पर सवार होकर ट्रक को ओवरटेक किया. इस दौरान चलती बाइक से ट्रक ड्राइवर पर डंडे से वार भी किया. इन लड़कों के आतंक को देखते हुए चालक ने ट्रक को रोक दिया. ट्रक रुकते ही पुनः दुर्व्यवहार किया गया.

ठीक इसी समय मुफस्सिल थाना प्रभारी कमलेश पासवान दलबल के साथ आ पहुंचे. थानेदार को देखते ही ट्रक चालक के साथ मारपीट व बदसलूकी कर रहे युवक भागने लगे. भागने के क्रम में एक युवक बाइक के साथ पकड़ लिया गया. यहां पीड़ित ट्रक चालक नरेश यादव ने पूरी आपबीती थाना प्रभारी को बताई.

टोल पर एक ही कर्मी तो गुंडों को किसने पालाः सोमवार-मंगलवार की रात लगभग 1 बजे की इस घटना के वक्त जब थानेदार पहुंचे तो टोल पर जमे सभी लोग भाग गए. यहां पर एक युवक मिला जिसने खुद का नाम राजा हरि बताया. यहां राजा ने ट्रक चालक के साथ किसी घटना पर अनभिज्ञता जाहिर की. कहा कि उसे नहीं पता सड़क पर क्या हुआ है. यह भी कहा कि इस टोल पर सिर्फ उसकी ड्यूटी है और कोई नहीं रहता है. जब उससे पूछा गया कि यहां 7-8 लोग कौन थे तो इस बात को भी राजा गलत बताता रहा.

हर रोज हेल्पलाइन में हो रही है शिकायतः इधर बताया गया कि अजीडीह के इस टोल की शिकायत हर दो तीन दिन में पुलिस हेल्पलाइन से हो रही है. पुलिस भी इसकी पुष्टि कर रही है. थाना प्रभारी कमलेश पासवान ने बताया कि आये दिन हेल्पलाइन पर ट्रक ड्राइवर या मालिक द्वारा इस टोल को लेकर शिकायत की जा रही है. कभी ज्यादा पैसा लेने, कभी मारपीट तो कभी दुर्व्यवहार की शिकायत मिलती है, जिसपर पुलिस अधिकारी को भी भेजा जाता है. कहा कि इस बार तो एक ट्रक ड्राइवर के साथ मारपीट की गई, एक ट्रक ड्राइवर से टोल का पैसा भी ले लिया गया और उसे रसीद भी नहीं दी गई. कहा कि मामला गंभीर है ऐसे में पूरी जांच होगी और कार्रवाई भी.

देखें वीडियो

गिरिडीहः नगर निगम के कथित टोलकर्मियों द्वारा गुंडागर्दी करने का एक मामला सामने आया है. घटना गिरिडीह-धनबाद पथ के अजीडीह मोड़ की है. यहां कोडरमा के ट्रक ड्राइवर के साथ मारपीट की गई. जबकि एक अन्य ड्राइवर से भी बदसूलकी कर रुपया लिया गया. इस मामले में मुफस्सिल पुलिस ने त्वरित कार्रवाई की है. पुलिस ने एक लड़के को बाइक के साथ गिरफ्तार किया है.

क्या है मामलाः दरअसल सोमवार की रात को मुफस्सिल थाना इलाके के औद्योगिक क्षेत्र में अवस्थित स्वाति नामक फैक्ट्री से एक खाली ट्रक निकला, जिसे कोडरमा जाना था. ट्रक जैसे ही अजीडीह मोड़ पर स्थित नगर निगम के टोल पर पहुंचा तो टोल पर मौजूद 7-8 कथित टोलकर्मियों ने उसे रुकने का इशारा किया. ट्रक चालक ने बताया कि टोल टैक्स दिए अभी 24 घंटा नहीं हुआ और मेरा ट्रक खाली भी है. इतना कहते ही ट्रक को लेकर चालक आगे बढ़ गया. इसके बाद टोल पर मौजूद 7-8 लोगों में से तीन चार लड़कों ने बाइक पर सवार होकर ट्रक को ओवरटेक किया. इस दौरान चलती बाइक से ट्रक ड्राइवर पर डंडे से वार भी किया. इन लड़कों के आतंक को देखते हुए चालक ने ट्रक को रोक दिया. ट्रक रुकते ही पुनः दुर्व्यवहार किया गया.

ठीक इसी समय मुफस्सिल थाना प्रभारी कमलेश पासवान दलबल के साथ आ पहुंचे. थानेदार को देखते ही ट्रक चालक के साथ मारपीट व बदसलूकी कर रहे युवक भागने लगे. भागने के क्रम में एक युवक बाइक के साथ पकड़ लिया गया. यहां पीड़ित ट्रक चालक नरेश यादव ने पूरी आपबीती थाना प्रभारी को बताई.

टोल पर एक ही कर्मी तो गुंडों को किसने पालाः सोमवार-मंगलवार की रात लगभग 1 बजे की इस घटना के वक्त जब थानेदार पहुंचे तो टोल पर जमे सभी लोग भाग गए. यहां पर एक युवक मिला जिसने खुद का नाम राजा हरि बताया. यहां राजा ने ट्रक चालक के साथ किसी घटना पर अनभिज्ञता जाहिर की. कहा कि उसे नहीं पता सड़क पर क्या हुआ है. यह भी कहा कि इस टोल पर सिर्फ उसकी ड्यूटी है और कोई नहीं रहता है. जब उससे पूछा गया कि यहां 7-8 लोग कौन थे तो इस बात को भी राजा गलत बताता रहा.

हर रोज हेल्पलाइन में हो रही है शिकायतः इधर बताया गया कि अजीडीह के इस टोल की शिकायत हर दो तीन दिन में पुलिस हेल्पलाइन से हो रही है. पुलिस भी इसकी पुष्टि कर रही है. थाना प्रभारी कमलेश पासवान ने बताया कि आये दिन हेल्पलाइन पर ट्रक ड्राइवर या मालिक द्वारा इस टोल को लेकर शिकायत की जा रही है. कभी ज्यादा पैसा लेने, कभी मारपीट तो कभी दुर्व्यवहार की शिकायत मिलती है, जिसपर पुलिस अधिकारी को भी भेजा जाता है. कहा कि इस बार तो एक ट्रक ड्राइवर के साथ मारपीट की गई, एक ट्रक ड्राइवर से टोल का पैसा भी ले लिया गया और उसे रसीद भी नहीं दी गई. कहा कि मामला गंभीर है ऐसे में पूरी जांच होगी और कार्रवाई भी.

Last Updated : Jul 4, 2023, 11:26 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.