ETV Bharat / state

सड़क हादसे के मृतकों को दी गई श्रद्धांजलि, 12 लोगों की हुई थी मौत

गिरिडीह में 14 फरवरी 2016 को हुए सड़क दुर्घटना में 12 लोगों की मौत हो गई थी, जिसकी पांचवीं बरसी पर रविवार को उन्हें श्रद्धांजलि दी गई. कार्यक्रम में बगोदर के पूर्व विधायक नागेंद्र महतो मुख्य रूप से उपस्थित थे.

Tributes paid to dead people in road accident in Giridih
सड़क हादसे के मृतकों को दी गई श्रद्धांजलि
author img

By

Published : Feb 14, 2021, 5:28 PM IST

गिरिडीह: बगोदर थाना क्षेत्र की सबसे बड़ी सड़क दुर्घटना की बरसी पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया. इस हादसे में मृत 12 लोगों को श्रद्धांजलि दी गई. कार्यक्रम में बगोदर के पूर्व विधायक नागेंद्र महतो मुख्य रूप से उपस्थित थे.

ये भी पढ़ें-वैलेंटाइन डे 2021 : जवां दिलों की धड़कन बढ़ाने वाला दिन
श्रद्धांजलि सभा का आयोजन
बगोदर थाना क्षेत्र के जीटी रोड स्थित गैड़ा-संतूरपी में 14 फरवरी 2016 को हुए सड़क दुर्घटना में 12 लोगों की मौत हो गई थी, जिसकी पांचवीं बरसी पर रविवार को उन्हें श्रद्धांजलि दी गई. इस दौरान बगोदर के पूर्व विधायक नागेंद्र महतो मुख्य रूप से उपस्थित थे. पूर्व विधायक सहित अन्य ने घटना में मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि इस घटना को याद कर आज भी मन सिहर जाता है. भगवान न करें कि इस तरह का हादसा कहीं भी हो.

लोगों ने मुआवजे की मांग को लेकर लगाया था जाम

बता दें कि संतुरपी प्राथमिक विद्यालय में आयोजित सरस्वती पूजा को लेकर प्रतिमा विसर्जन के लिए शोभायात्रा निकाली गई थी. शोभा यात्रा स्कूल से चलकर गैड़ा पेट्रोल पंप के पास जीटी रोड क्रॉस कर आगे बढ़ी ही थी, इसी बीच बगोदर से अटका की ओर जा रहे कंटेनर ने जुलूस में शामिल लोगों को रौंद डाला था. इस घटना में एक साथ 12 लोगों की मौत हो गई थी. मरने वालों में स्कूली बच्चे भी शामिल थे. घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने पीड़ित परिजनों को मुआवजा दिए जाने की मांग को लेकर सात घंटे तक जीटी रोड को जाम रखा था. तत्कालीन सीएम रघुवर दास ने पीड़ित परिजनों को एक-एक लाख का मुआवजा दिए जाने की घोषणा की थी. उसके बाद जाम हटाया गया था.

ये भी पढ़ें-रांची: लापता छात्र का कुएं से मिला शव, हत्या-आत्महत्या दोनों ही बिंदु पर पुलिस कर रही जांच

भाकपा माले ने भी दी श्रद्धांजलि

इधर, भाकपा माले ने भी इस घटना में मृत लोगों को श्रद्धांजलि दी है. पार्टी नेताओं ने श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए घटना पर दुख जताया. इस मौके पर जिप सदस्य सरिता महतो, भाकपा माले नेता शेख तैयब, जानकी शर्मा, संदीप जायसवाल, मुखिया संतोष रजक, उप प्रमुख सरिता साव, महेश यादव आदि मुख्य रूप से शामिल थे.

गिरिडीह: बगोदर थाना क्षेत्र की सबसे बड़ी सड़क दुर्घटना की बरसी पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया. इस हादसे में मृत 12 लोगों को श्रद्धांजलि दी गई. कार्यक्रम में बगोदर के पूर्व विधायक नागेंद्र महतो मुख्य रूप से उपस्थित थे.

ये भी पढ़ें-वैलेंटाइन डे 2021 : जवां दिलों की धड़कन बढ़ाने वाला दिन
श्रद्धांजलि सभा का आयोजन
बगोदर थाना क्षेत्र के जीटी रोड स्थित गैड़ा-संतूरपी में 14 फरवरी 2016 को हुए सड़क दुर्घटना में 12 लोगों की मौत हो गई थी, जिसकी पांचवीं बरसी पर रविवार को उन्हें श्रद्धांजलि दी गई. इस दौरान बगोदर के पूर्व विधायक नागेंद्र महतो मुख्य रूप से उपस्थित थे. पूर्व विधायक सहित अन्य ने घटना में मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि इस घटना को याद कर आज भी मन सिहर जाता है. भगवान न करें कि इस तरह का हादसा कहीं भी हो.

लोगों ने मुआवजे की मांग को लेकर लगाया था जाम

बता दें कि संतुरपी प्राथमिक विद्यालय में आयोजित सरस्वती पूजा को लेकर प्रतिमा विसर्जन के लिए शोभायात्रा निकाली गई थी. शोभा यात्रा स्कूल से चलकर गैड़ा पेट्रोल पंप के पास जीटी रोड क्रॉस कर आगे बढ़ी ही थी, इसी बीच बगोदर से अटका की ओर जा रहे कंटेनर ने जुलूस में शामिल लोगों को रौंद डाला था. इस घटना में एक साथ 12 लोगों की मौत हो गई थी. मरने वालों में स्कूली बच्चे भी शामिल थे. घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने पीड़ित परिजनों को मुआवजा दिए जाने की मांग को लेकर सात घंटे तक जीटी रोड को जाम रखा था. तत्कालीन सीएम रघुवर दास ने पीड़ित परिजनों को एक-एक लाख का मुआवजा दिए जाने की घोषणा की थी. उसके बाद जाम हटाया गया था.

ये भी पढ़ें-रांची: लापता छात्र का कुएं से मिला शव, हत्या-आत्महत्या दोनों ही बिंदु पर पुलिस कर रही जांच

भाकपा माले ने भी दी श्रद्धांजलि

इधर, भाकपा माले ने भी इस घटना में मृत लोगों को श्रद्धांजलि दी है. पार्टी नेताओं ने श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए घटना पर दुख जताया. इस मौके पर जिप सदस्य सरिता महतो, भाकपा माले नेता शेख तैयब, जानकी शर्मा, संदीप जायसवाल, मुखिया संतोष रजक, उप प्रमुख सरिता साव, महेश यादव आदि मुख्य रूप से शामिल थे.

For All Latest Updates

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.