गिरिडीह: जिले की स्वास्थ्य व्यवस्था चरमरा गयी है. सदर अस्पताल में तो बिजली तक सुविधा में परेशानी हो रही है. यहां लोगों का इलाज टॉर्च की लाइट (Treatment in Torch light at Giridih Sadar Hospital) में किया जा रहा है. इस कुव्यवस्था सें लोगों में नाराजगी है. झामुमो ने तो इस मामले को लेकर हंगामा किया है.
ये भी पढ़ें- हजारीबाग में अंधेरा कायम है! गंभीर हाल में आए मरीज का टॉर्च की रोशनी में इलाज, खुली पोल तो उड़ गए प्रशासन के होश
गिरिडीह सदर अस्पताल की व्यवस्था लचर हो गई है. कभी लोगों को दवा नहीं मिल पाता तो कई दफा समय पर चिकित्सक ही नहीं मिलते. इस बार तो यहां मरीजों का इलाज टॉर्च की लाइट पर किया गया. इसकी तस्वीर वायरल होने के बाद से झारखंड मुक्ति मोर्चा नाराज है. बुधवार को इस मामले को लेकर झारखंड मुक्ति मोर्चा के जिलाध्यक्ष सह जिला बीससूत्री उपाध्यक्ष संजय सिंह अस्पताल पहुंचे. यहां पर चिकित्सकों को खूब खरीखोटी सुनाई. प्रबंधक को व्यवस्था में सुधार लाने को कहा.
जगह जगह मिली गंदगी: बुधवार को जब बीस सूत्री उपाध्यक्ष संजय सिंह अस्पताल पहुंचे तो मरीजों से भी मुलाकात की. वहीं किचन का भी मुआयना किया. यहां गंदगी देखकर नाराजगी जाहिर की. संजय सिंह ने कहा कि सरकार की तरफ से सारी व्यवस्था की जाने के बाद भी मरीजों को सुविधा नहीं मिले तो यह दुर्भाग्य की बात है.
क्या है मामला: यहां बता दें कि मंगलवार को सोशल मीडिया पर एक तस्वीर वायरल हुई थी. तस्वीर में साफ देखा जा रहा था कि मरीजों का इलाज मोबाइल टॉर्च की लाइट से हो रहा है. जबकि अस्पताल में जनरेटर व सोलर सिस्टम भी लगा हुआ है.