ETV Bharat / state

Giridih News: ट्रांसफार्मर में लगी आग, मची अफरातफरी

गिरिडीह के मकतपुर रोड में स्थित एक बिजली के ट्रांसफार्मर में अचानक आग लग गई. आग लगने से यहां अफरातफरी का माहौल उत्पन्न हो गया. हालांकि इस घटना में ना कोई हताहत हुआ और जान माल की क्षति हुई.

Transformer fire in Giridih
गिरिडीह में ट्रांसफार्मर में लगी आग
author img

By

Published : Apr 29, 2023, 12:00 PM IST

Updated : Apr 29, 2023, 12:22 PM IST

देखें वीडियो

गिरिडीह: शहर में अवस्थित जिला परिषद कार्यालय के समीप स्थित बिजली ट्रांसफार्मर में आग लग गई. आग शनिवार की सुबह लगी. अगलगी की घटना के बाद यहां भगदड़ जैसी हालत उत्पन्न हो गई. ट्रांसफार्मर के समीप फुटपाथ पर बैठकर सब्जी बेच रहे लोग भाग खड़े हुए. इस बीच घटना की जानकारी मिलने पर नगर थाना प्रभारी रामनारायण चौधरी मौके पर पहुंचे और सूचना अग्निशमन विभाग को भी दी गई. दमकल की टीम भी मौके पर पहुंची. हालांकि इससे पहले ही स्थानीय लोगों ने सूझबूझ के साथ आग पर काबू पा लिया. बाद में दमकल की टीम ने आगे का काम किया.

इसे भी पढ़ें- Ranchi News: वेल्डिंग के दौरान गैस टैंकर में ब्लास्ट, एक की मौत, कई घायल

बताया जाता है कि शनिवार की सुबह यहां पर काफी चहल पहल थी. घटनास्थल के समीप स्थित कोर्ट-कचहरी में भी सुबह से ही भीड़ लगने लगी थी. जबकि गांव से सब्जी लाकर शहर में बेचने वाले किसान भी सड़क किनारे सब्जी की दुकान को सजा चुके थे. इस बीच सुबह लगभग 9 बजे ट्रांसफार्मर से तेल रिसने लगा और थोड़ी देर बाद शॉट सर्किट से चिंगारी निकली. इसी चिंगारी से तेल में आग पकड़ लिया और चंद मिनटों में ही ट्रांसफर्मर में आग की लपटें तेज हो गई. आसपास के लोग शोर मचाने लगे. इस बीच कुछ लोगों ने आग को बुझाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई.

लोगों का कहना है कि इस ट्रांसफार्मर से तेल लगातार रिस रहा था. इसकी सूचना बिजली मिस्त्री और संबंधित विभाग को दी गई थी लेकिन इस तरफ विभाग ने विशेष ध्यान नहीं दिया. विभाग के मिस्त्री भी इस बात को अनदेखा करते रहे. इसी लापरवाही का परिणाम यह आग रही. कहा कि शुक्र है कि ट्रांसफार्मर के पास किसी का चारपहिया वाहन खड़ा नहीं था नहीं तो नुकसान ज्यादा होता.

देखें वीडियो

गिरिडीह: शहर में अवस्थित जिला परिषद कार्यालय के समीप स्थित बिजली ट्रांसफार्मर में आग लग गई. आग शनिवार की सुबह लगी. अगलगी की घटना के बाद यहां भगदड़ जैसी हालत उत्पन्न हो गई. ट्रांसफार्मर के समीप फुटपाथ पर बैठकर सब्जी बेच रहे लोग भाग खड़े हुए. इस बीच घटना की जानकारी मिलने पर नगर थाना प्रभारी रामनारायण चौधरी मौके पर पहुंचे और सूचना अग्निशमन विभाग को भी दी गई. दमकल की टीम भी मौके पर पहुंची. हालांकि इससे पहले ही स्थानीय लोगों ने सूझबूझ के साथ आग पर काबू पा लिया. बाद में दमकल की टीम ने आगे का काम किया.

इसे भी पढ़ें- Ranchi News: वेल्डिंग के दौरान गैस टैंकर में ब्लास्ट, एक की मौत, कई घायल

बताया जाता है कि शनिवार की सुबह यहां पर काफी चहल पहल थी. घटनास्थल के समीप स्थित कोर्ट-कचहरी में भी सुबह से ही भीड़ लगने लगी थी. जबकि गांव से सब्जी लाकर शहर में बेचने वाले किसान भी सड़क किनारे सब्जी की दुकान को सजा चुके थे. इस बीच सुबह लगभग 9 बजे ट्रांसफार्मर से तेल रिसने लगा और थोड़ी देर बाद शॉट सर्किट से चिंगारी निकली. इसी चिंगारी से तेल में आग पकड़ लिया और चंद मिनटों में ही ट्रांसफर्मर में आग की लपटें तेज हो गई. आसपास के लोग शोर मचाने लगे. इस बीच कुछ लोगों ने आग को बुझाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई.

लोगों का कहना है कि इस ट्रांसफार्मर से तेल लगातार रिस रहा था. इसकी सूचना बिजली मिस्त्री और संबंधित विभाग को दी गई थी लेकिन इस तरफ विभाग ने विशेष ध्यान नहीं दिया. विभाग के मिस्त्री भी इस बात को अनदेखा करते रहे. इसी लापरवाही का परिणाम यह आग रही. कहा कि शुक्र है कि ट्रांसफार्मर के पास किसी का चारपहिया वाहन खड़ा नहीं था नहीं तो नुकसान ज्यादा होता.

Last Updated : Apr 29, 2023, 12:22 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.