गिरिडीह: लोकसभा चुनाव की तारीख जैसे-जैसे नजदीक आ रही है प्रशासन भी वैसे ही अपनी तैयारियों में जोर-शोर से लग गई है. चुनाव में किस तरह की सुरक्षा व्यवस्था होगी और इसके लिए प्रशासनिक अधिकारियों कोक्या सावधानियां बरतनी है, इसे लेकर प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया.
शिविर में एसपी सुरेन्द्र कुमार झा और एएसपी दीपक कुमार ने नक्सल क्षेत्र में जानेवाले पुलिस पदाधिकारियों और जवानों को कई टिप्स दिए. उन्होंने कहा कि मतदान के दिन जरूरत पड़ने पर ही वॉकी टॉकी का इस्तेमाल किया जाना है. हर सूचना का सत्यापन किए बिना किसी तरह का कोई कदम नहीं उठाना है.
प्रशिक्षण शिविर में आदर्श आचार संहिता का पालन नहीं करनेवालों पर सख्त नजर रखते हुए इसकी सूचना चुनाव आयोग को देने के बाद उनके निर्देशानुसार कार्वाई की जाएगी. शिविर में एसपी ने शराब की चुलाई और ढुलाई पर नजर रखते हुवे कार्यवाई करने का भी आदेश दिए.
वहीं मास्टर ट्रेनर अभिनव कुमार ने कहा कि सेक्टर पदाधिकारियों के साथ जिन पुलिस पदाधिकारियों की ड्यूटी रहेगी उन्हें मतदान के दिन सभी तरह के बिंदुओं पर ध्यान देना है. बूथ से ईवीएम और कर्मियों को क्लस्टर तक ले जाने को लेकर भी कई जानकारी दी गई.