ETV Bharat / state

उफान पर नदियां: जब जलमग्न हुआ बालू से लदा ट्रैक्टर... जानिए फिर क्या हुआ

मानसून (monsoon) प्रवेश करते ही प्रदेश में लगातार बारिश हो रही है. इससे नदियां उफान पर है. गिरिडीह में अवैध तरीके से बालू लोड (sand load) करने के दौरान अचानक बाढ़ आ गई और ट्रैक्टर (tractor) नदी में ही फंस गया.

tractor loaded with sand sanked in river in giridih
गिरिडीह में जलमग्न हुआ बालू से लदा ट्रैक्टर
author img

By

Published : Jun 17, 2021, 11:12 AM IST

Updated : Jun 17, 2021, 4:35 PM IST

गिरिडीह: बेंगाबाद में चोरगता नदी घाट पर हाल ही में बालू लोड करने के दौरान एक बड़ा हादसे होते-होते बच गया. लोडिंग के दौरान नदी में अचानक बाढ़ आ गई और ट्रैक्टर वहीं फंस गया. हालांकि बालू लोड कर रहे मजदूर और ट्रैक्टर ड्राइवर किसी तरह अपनी जान बचाने में कामयाब रहे.

इसे भी पढ़ें- झारखंड में मानसून सक्रियः राज्य के सभी जिलों में झमाझम बारिश, येलो अलर्ट जारी

नदियों से बालू का उठाव कब तक?

वैसे तो जिला में बालू घाटों की नीलामी नहीं हुई है. इसके बावजूद नदियों से बालू का उठाव होता रहा है. इस दौरान 10 जून से 15 अक्तूबर तक बालू के उठाव और परिवहन पर पूरी तरह से रोक है. ये रोक एनजीटी (NGT) न्यायाधिकरण के आदेश पर लगी है. गिरिडीह जिला के डीसी (DC) राहुल कुमार सिन्हा ने भी इसे लेकर जिला आदेश जारी कर दिया है. जिला के सभी अनुमंडलाधिकारी (sub divisional officer) और अंचलाधिकारी (Circle Officer) को ये निर्देश दिया गया है कि बालू का अवैध खनन और परिवहन करने वालों के खिलाफ कानूनी कार्यवाई की जाए.

देखें पूरी खबर

इसके बावजूद लोग बालू के लिए नदियों में ट्रैक्टर लेकर लोग घुस रहे हैं. इस वजह से दुर्घटना होने की संभावना भी बढ़ गयी है. बारिश के दौरान घाट पर ट्रैक्टर पर बालू लोड हो रहा था, तभी नदी का जलस्तर बढ़ गया और ट्रैक्टर पूरी तरह जलमग्न हो गया.

tractor loaded with sand sanked in river in giridih
चोरगता नदी घाट पर टला बड़ा हादसा


नदियों पर विशेष निगरानी की दरकार
इस मामले पर लोगों का कहना है कि जिला की कई नदियों का जलस्तर बढ़ चुका है. ऐसे में अगर कोई शख्स बालू के लालच में नदी में उतरता है, तो जानमाल की बड़ी क्षति हो सकती है. लोगों का कहना है कि हर हाल में नदियों पर विशेष निगरानी (special monitoring) रखने की जरूरत है, जिससे ऐसी अनहोनी को वक्त रहते टाला जा सकता है.

tractor loaded with sand sanked in river in giridih
बाढ़ आने से नदी में डूबा ट्रैक्टर

गिरिडीह: बेंगाबाद में चोरगता नदी घाट पर हाल ही में बालू लोड करने के दौरान एक बड़ा हादसे होते-होते बच गया. लोडिंग के दौरान नदी में अचानक बाढ़ आ गई और ट्रैक्टर वहीं फंस गया. हालांकि बालू लोड कर रहे मजदूर और ट्रैक्टर ड्राइवर किसी तरह अपनी जान बचाने में कामयाब रहे.

इसे भी पढ़ें- झारखंड में मानसून सक्रियः राज्य के सभी जिलों में झमाझम बारिश, येलो अलर्ट जारी

नदियों से बालू का उठाव कब तक?

वैसे तो जिला में बालू घाटों की नीलामी नहीं हुई है. इसके बावजूद नदियों से बालू का उठाव होता रहा है. इस दौरान 10 जून से 15 अक्तूबर तक बालू के उठाव और परिवहन पर पूरी तरह से रोक है. ये रोक एनजीटी (NGT) न्यायाधिकरण के आदेश पर लगी है. गिरिडीह जिला के डीसी (DC) राहुल कुमार सिन्हा ने भी इसे लेकर जिला आदेश जारी कर दिया है. जिला के सभी अनुमंडलाधिकारी (sub divisional officer) और अंचलाधिकारी (Circle Officer) को ये निर्देश दिया गया है कि बालू का अवैध खनन और परिवहन करने वालों के खिलाफ कानूनी कार्यवाई की जाए.

देखें पूरी खबर

इसके बावजूद लोग बालू के लिए नदियों में ट्रैक्टर लेकर लोग घुस रहे हैं. इस वजह से दुर्घटना होने की संभावना भी बढ़ गयी है. बारिश के दौरान घाट पर ट्रैक्टर पर बालू लोड हो रहा था, तभी नदी का जलस्तर बढ़ गया और ट्रैक्टर पूरी तरह जलमग्न हो गया.

tractor loaded with sand sanked in river in giridih
चोरगता नदी घाट पर टला बड़ा हादसा


नदियों पर विशेष निगरानी की दरकार
इस मामले पर लोगों का कहना है कि जिला की कई नदियों का जलस्तर बढ़ चुका है. ऐसे में अगर कोई शख्स बालू के लालच में नदी में उतरता है, तो जानमाल की बड़ी क्षति हो सकती है. लोगों का कहना है कि हर हाल में नदियों पर विशेष निगरानी (special monitoring) रखने की जरूरत है, जिससे ऐसी अनहोनी को वक्त रहते टाला जा सकता है.

tractor loaded with sand sanked in river in giridih
बाढ़ आने से नदी में डूबा ट्रैक्टर
Last Updated : Jun 17, 2021, 4:35 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.