ETV Bharat / state

Giridih News: अर्धविक्षिप्त युवक का संदिग्ध परिस्थितियों में कटा जीभ, इलाके में सनसनी - jharkhand news

गिरिडीह के बगोदर थाना क्षेत्र में एक अर्धविक्षिप्त युवक का संदिग्ध परिस्थितियों में जीभ कटा हुआ मिला है. जीभ कटने के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है. युवक जंगल की ओर गया था, घर लौटा तब उसकी जीभ खून से लथपथ थी.

Giridih News
Giridih News
author img

By

Published : May 7, 2023, 8:07 PM IST

देखें वीडियो

गिरिडीह: जिले के बगोदर थाना क्षेत्र में संदिग्ध परिस्थितियों में अर्धविक्षिप्त युवक का जीभ कटने से इलाके में सनसनी फैल गई है. दरअसल, सुबह में घर से निकला युवक जब शाम में घर पहुंचा, तब जीभ खून से लथपथ था. जीभ कटकर अलग तो नहीं हुआ है, लेकिन कटा हुआ और खून से लथपथ था. परिजन तुरंत इलाज के लिए युवक को बगोदर सीएचसी लेकर पहुंचे. जहां डाॅक्टरों ने प्राथमिक इलाज के बाद उसे गिरिडीह सदर अस्पताल रेफर कर दिया है.

यह भी पढ़ें: Gang Rape in Giridih: दो युवकों ने नाबालिग संग किया दुष्कर्म, पुलिस ने किया गिरफ्तार

युवक का उलाज कर रहे डाॅ सोमनाथ ने बताया कि युवक अर्धविक्षिप्त है और उसका इलाज चल रहा है. उन्होंने बताया कि जीभ को देखकर ऐसा लगता है कि युवक ने अपनी दांत से जीभ को स्वयं काट लिया होगा. घायल युवक रामजीवन सिंह थाना क्षेत्र के बुढ़ाचांच का रहने वाला है.

अज्ञात लोगों द्वारा जीभ काटने की आशंका: इधर, परिजनों ने अज्ञात लोगों पर जीभ काटने की आशंका जतायी है. मौके पर पहुंचे उप प्रमुख ने मामले को संदिग्ध बताते हुए जांच की मांग की है. घायल युवक ने सादे कागज पर दो व्यक्ति का नाम लिखा है. इससे कयास लगाया जा रहा है कि उन्हीं दोनों ने ही युवक की जीभ काटी होगी. युवक ने जिन दो व्यक्तियों का नाम लिखा है, उसमें एक गांव का जबकि दूसरा बाहर का है. युवक की मां ने बताया कि गांव के जिस युवक का नाम लिखा गया है, उससे जमीन विवाद चलता है. बहरहाल, मामला चाहे जो भी हो, युवक का जीभ कटने से इलाके में सनसनी फैल गई है.

देखें वीडियो

गिरिडीह: जिले के बगोदर थाना क्षेत्र में संदिग्ध परिस्थितियों में अर्धविक्षिप्त युवक का जीभ कटने से इलाके में सनसनी फैल गई है. दरअसल, सुबह में घर से निकला युवक जब शाम में घर पहुंचा, तब जीभ खून से लथपथ था. जीभ कटकर अलग तो नहीं हुआ है, लेकिन कटा हुआ और खून से लथपथ था. परिजन तुरंत इलाज के लिए युवक को बगोदर सीएचसी लेकर पहुंचे. जहां डाॅक्टरों ने प्राथमिक इलाज के बाद उसे गिरिडीह सदर अस्पताल रेफर कर दिया है.

यह भी पढ़ें: Gang Rape in Giridih: दो युवकों ने नाबालिग संग किया दुष्कर्म, पुलिस ने किया गिरफ्तार

युवक का उलाज कर रहे डाॅ सोमनाथ ने बताया कि युवक अर्धविक्षिप्त है और उसका इलाज चल रहा है. उन्होंने बताया कि जीभ को देखकर ऐसा लगता है कि युवक ने अपनी दांत से जीभ को स्वयं काट लिया होगा. घायल युवक रामजीवन सिंह थाना क्षेत्र के बुढ़ाचांच का रहने वाला है.

अज्ञात लोगों द्वारा जीभ काटने की आशंका: इधर, परिजनों ने अज्ञात लोगों पर जीभ काटने की आशंका जतायी है. मौके पर पहुंचे उप प्रमुख ने मामले को संदिग्ध बताते हुए जांच की मांग की है. घायल युवक ने सादे कागज पर दो व्यक्ति का नाम लिखा है. इससे कयास लगाया जा रहा है कि उन्हीं दोनों ने ही युवक की जीभ काटी होगी. युवक ने जिन दो व्यक्तियों का नाम लिखा है, उसमें एक गांव का जबकि दूसरा बाहर का है. युवक की मां ने बताया कि गांव के जिस युवक का नाम लिखा गया है, उससे जमीन विवाद चलता है. बहरहाल, मामला चाहे जो भी हो, युवक का जीभ कटने से इलाके में सनसनी फैल गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.