बगोदर, गिरिडीहः बगोदर वन प्रक्षेत्र के संतुरपी जंगल में धड़ल्ले से अवैध रूप से लकड़ी की कटाई की जा रही है. हरे-भरे सखुए की बड़ी संख्या में लकड़ी संतुरपी जंगल में काटकर छोड़ दिया गया था. लकड़ियों को ले जाने की तैयारी के पहले स्थानीय लोगों की नजर जंगल में पड़े लकड़ी पर पड़ी. इसके बाद वन विभाग को सूचना दी गई.
वन विभाग ने मौके से पहुंचकर जंगल में पड़े लकड़ियों को बरामद कर लिया. फोरेस्टर प्रभु नाथ दूबे ने बताया कि बरामद लकड़ियों की कीमत 30 हजार के करीब है. बता दें कि लकड़ियों को काटने वाले का पता लगाया जा रहा है.
ये भी देखें- मरांग गोमके की जयंती पर विशेष, आदिवासियों के लिए जीवन किया समर्पित
इसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी. इधर जरमुन्ने पश्चिमी के पंस सदस्य के प्रतिनिधि प्रवीण पटेल ने बताया कि संतुरपी फोरेस्ट ऑफिस के निकट जंगल में लकड़ी की कटाई वन विभाग के कर्मियों की मिलीभगत होने की संभावना प्रतीत होता है. उन्होंने दोषियों पर कार्रवाई किए जाने की मांग की है.