ETV Bharat / state

Blast at Ativir China Plant: विस्फोट से तीन मजदूर जख्मी, पुलिस ने लिया बयान - लोहा गलाने की फैक्ट्री में हादसा

गिरिडीह के लोहा गलाने की फैक्ट्री में हादसा हुआ है. जिसमें तीन मजदूर जख्मी हुए हैं. हादसा गिरिडीह के अतिवीर चाइना प्लांट में हुआ. प्लांट में धमाका से तीन मजदूर जख्मी हुए हैं. इस मामले में पुलिस झुलसे मजदूरों का बयान लिया है.

three-workers-injured-in-blast-at-ativir-china-plant-in-giridih
प्लांट में धमाका से तीन मजदूर जख्मी
author img

By

Published : Jan 20, 2022, 7:56 PM IST

Updated : Jan 20, 2022, 8:04 PM IST

गिरिडीहः लोहा गलाने की फैक्ट्री में धमाका हुआ है. इस धमाके में तीन मजदूर जख्मी हो गए हैं. जख्मी मजदूरों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. यह घटना फर्निश आयल टंकी मरम्मत के दौरान घटी है. गिरिडीह के अतिवीर चाइना प्लांट में धमाका से तीन मजदूर जख्मी हुए हैं. फर्निश ऑयल टंकी वेल्डिंग के दौरान हादसा हुआ है.

इसे भी पढ़ें- कोडरमा थर्मल पावर प्लांट में हादसा: मजदूर की मौत के बाद हंगामा, मुआवजे और नौकरी की मांग को लेकर प्रदर्शन

गिरिडीह जिला के औद्योगिक क्षेत्र स्थित अतिवीर चाइना प्लांट में धमाका हो गया है. इस घटना में 3 मजदूर घायल हो गए. घायल मजदूरों का इलाज निजी नर्सिंग होम में चल रहा है. घायल मजदूरों में एक की स्थिति चिंताजनक बनी हुई है. घायलों में पश्चिम बंगाल के बांकुड़ा के रहने वाले तरुण, अमित और नंदू शामिल हैं. घटना के संदर्भ में घायल मजदूर ने बताया कि फैक्ट्री के अंदर फर्निश ऑयल की टंकी में मरम्मत का काम चल रहा था. नीचे से वेल्डिंग हो रहा था और वो लोग ऊपर टंकी के मुंह की तरफ थे. इसी दौरान टंकी के अंदर आग लग गई और अंदर गैस बनने से जोर का धमाका हुआ, जिसमें वो तीनों झुलस गए.

देखें पूरी खबर

फैक्ट्री प्रबंधन के मनोज पांडेय ने बताया फैक्ट्री काफी दिनों से बंद है. यहां फर्निश ऑयल की टंकी में छेद हो गया था. इस छेद में वेल्डिंग किया जा रहा था. तीन मजदूरों को टंकी के ऊपर भेजा गया था. वेल्डिंग के कारण टंकी के अंदर गैस बन गया था. जैसे ही मजदूरों ने टंकी का ढक्कन खोला तो आवाज हुआ और गैस से तीनों झुलस गए. उन्होंने कहा कि तीनों का इलाज करवाया जा रहा है, इलाज में किसी तरह की कमी नहीं की जा रही है. उन्होंने मजदूरों की स्थिति को लेकर बताया कि दो मजदूर हल्के तौर पर झुलसे हैं और एक ज्यादा झुलसा है.

पुलिस ने लिया बयानः अतिवीर चाइना प्लांट में धमाका की सूचना मिलते ही मुफस्सिल थाना प्रभारी विनय राम ने तुरंत ही सअनि अनिल उरांव को भेजा. अनिल उरांव अस्पताल पहुंचे. यहां उन्होंने मजदूरों का बयान दर्ज किया. उन्होंने कहा कि इसी पूरी रिपोर्ट थाना प्रभारी को दी जाएगी.

गिरिडीहः लोहा गलाने की फैक्ट्री में धमाका हुआ है. इस धमाके में तीन मजदूर जख्मी हो गए हैं. जख्मी मजदूरों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. यह घटना फर्निश आयल टंकी मरम्मत के दौरान घटी है. गिरिडीह के अतिवीर चाइना प्लांट में धमाका से तीन मजदूर जख्मी हुए हैं. फर्निश ऑयल टंकी वेल्डिंग के दौरान हादसा हुआ है.

इसे भी पढ़ें- कोडरमा थर्मल पावर प्लांट में हादसा: मजदूर की मौत के बाद हंगामा, मुआवजे और नौकरी की मांग को लेकर प्रदर्शन

गिरिडीह जिला के औद्योगिक क्षेत्र स्थित अतिवीर चाइना प्लांट में धमाका हो गया है. इस घटना में 3 मजदूर घायल हो गए. घायल मजदूरों का इलाज निजी नर्सिंग होम में चल रहा है. घायल मजदूरों में एक की स्थिति चिंताजनक बनी हुई है. घायलों में पश्चिम बंगाल के बांकुड़ा के रहने वाले तरुण, अमित और नंदू शामिल हैं. घटना के संदर्भ में घायल मजदूर ने बताया कि फैक्ट्री के अंदर फर्निश ऑयल की टंकी में मरम्मत का काम चल रहा था. नीचे से वेल्डिंग हो रहा था और वो लोग ऊपर टंकी के मुंह की तरफ थे. इसी दौरान टंकी के अंदर आग लग गई और अंदर गैस बनने से जोर का धमाका हुआ, जिसमें वो तीनों झुलस गए.

देखें पूरी खबर

फैक्ट्री प्रबंधन के मनोज पांडेय ने बताया फैक्ट्री काफी दिनों से बंद है. यहां फर्निश ऑयल की टंकी में छेद हो गया था. इस छेद में वेल्डिंग किया जा रहा था. तीन मजदूरों को टंकी के ऊपर भेजा गया था. वेल्डिंग के कारण टंकी के अंदर गैस बन गया था. जैसे ही मजदूरों ने टंकी का ढक्कन खोला तो आवाज हुआ और गैस से तीनों झुलस गए. उन्होंने कहा कि तीनों का इलाज करवाया जा रहा है, इलाज में किसी तरह की कमी नहीं की जा रही है. उन्होंने मजदूरों की स्थिति को लेकर बताया कि दो मजदूर हल्के तौर पर झुलसे हैं और एक ज्यादा झुलसा है.

पुलिस ने लिया बयानः अतिवीर चाइना प्लांट में धमाका की सूचना मिलते ही मुफस्सिल थाना प्रभारी विनय राम ने तुरंत ही सअनि अनिल उरांव को भेजा. अनिल उरांव अस्पताल पहुंचे. यहां उन्होंने मजदूरों का बयान दर्ज किया. उन्होंने कहा कि इसी पूरी रिपोर्ट थाना प्रभारी को दी जाएगी.

Last Updated : Jan 20, 2022, 8:04 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.