गिरिडीहः सरिया थाना के एक कमरे में दिल्ली के युवक की मौत के मामले में एसपी ने कार्रवाई की है. मामले में एसपी ने कार्रवाई करते हुए थाना प्रभारी समेत तीन को निलंबित कर दिया है. जांच के बाद यह कार्रवाई की गयी है.
बुधवार की रात को सरिया थाना इलाके के बागोडीह के एक घर में कथित तौर पर चोरी के उद्देश्य से दाखिल हुए एक 40 वर्षीय शख्स को लोगों ने पकड़ लिया. उसे सरिया थाना में रखा गया था. यहीं पर एक कमरे में युवक ने फांसी लगाकर जान दे दी. बाद में मृतक की पहचान नई दिल्ली के संगम विहार निवासी शकील अहमद के तौर पर की गयी.
इधर मामले की जानकारी होने के बाद एसपी सुरेंद्र कुमार झा सरिया थाना पहुंचे. यहां पर मामले की जांच की गयी. जांच में पुलिस अधिकारियों की लापरवाही उजागर होने के बाद गुरुवार को थाना प्रभारी विकास पासवान, एएसआई केपी सिंह और चौकीदार भुनेश्वर ठाकुर को निलंबित कर दिया गया.
मजिस्ट्रेट से कराई जाएगी जांच
इधर एसपी ने कहा कि घटना के बाद दंडाधिकारी द्वारा ही मृतक के शव का इक्वेस्ट किया गया. वहीं मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में ही शाम को शव का पोस्टमार्टम हुआ. जबकि इस मामले की जांच मजिस्ट्रेट से कराने के लिए डीसी को लेटर लिखा गया है. एसपी ने कहा कि जांच में पूरी पारदर्शिता रखी जायेगी.