गिरिडीहः जिले के पीरटांड़ थाना क्षेत्र के राजपुरा गांव में सोमवार को एक परिवार पर वज्रपात हो गया. इसमें एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत हो गई. मृतकों में दंपति और उसकी भतीजी शामिल है. इस घटना के बाद से गांव में मातम है. हादसे में एक पुरुष और महिला भी झुलस गए हैं.
ये भी पढ़ें-लोहरदगा में वज्रपात से एक बच्ची की मौत, परिवार में मातम
घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि राजपुरा गांव निवासी नीलकंठ राय गांव के किनारे अपना घर बनवा रहे थे. रविवार को ही घर की ढलाई हुई थी. सोमवार को छत पर प्लास्टर का काम किया जा रहा था. इसी दौरान वज्रपात हो गया. वज्रपात की चपेट में आने से 27 वर्षीय नीलकंठ, 25 वर्षीया संजू और उनकी भतीजी 12 वर्षीया खुशी, लक्ष्मण एवं नीलकंठ की मां कौशल्या झुलस गए. घटना के बाद स्थानीय ग्रामीण जुटे और आनन-फानन में पांचों झुलसे लोगों को इलाज के लिए निजी वाहन से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पीरटांड़ लेकर पहुंचे. यहां प्राथमिक उपचार के बाद पांचों को बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल गिरिडीह रेफर कर दिया गया. सदर अस्पताल पहुंचने के बाद चिकित्सक ने निलकंठ, संजू एवं खुशी को मृत घोषित कर दिया. वहीं लक्ष्मण एवं कौशल्या सदर अस्पताल में भर्ती हैं.