गिरिडीह, बगोदर: गिरिडीह जिले में मंगलवार को सड़क हादसे में तीन की मौत (Road accident in Giridih) हो गई जबकि आधे दर्जन लोग घायल हो गए हैं. जिले के बगोदर, खोरीमहुआ एवं जमुआ में सड़क दुर्घटनाएं हुई है. खोरी महुआ में सड़क दुर्घटना में जहां रोजगार सेवक की मौत हो गई वहीं बगोदर में कार और ऑटो में हुई टक्कर में एक बच्ची की मौत हो गई जबकि आधे दर्जन लोग घायल हो गए जबकि जमुआ के बदडीहा में रोड किनारे खड़े व्यक्ति को मालवाहक ने अपनी चपेट में ले लिया. इससे जीतन दास नामक व्यक्ति गंभीर रुप से घायल हो गया. इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. घटना के बाद संबंधित थाना पुलिस के द्वारा आगे की कार्रवाई की जा रही है.
बगोदर में बच्ची की मौत, मां गंभीर: बगोदर थाना क्षेत्र में मंगलवार को सड़क दुर्घटना में सुनीता कुमारी नामक दस साल की एक बच्ची की मौत हो गई जबकि उसकी मां जयंती देवी गंभीर रूप से घायल हो गई है. जानकारी के अनुसार बगोदर थाना क्षेत्र के जीटी रोड बेको के पास ऑटो और कार के बीच टक्कर हो गई. इस घटना में ऑटो पर सवार सुनीता कुमारी दस साल की मौत हो गई. वह अपनी मां जयंती देवी के साथ ऑटो पर सवार होकर अपने मामा घर बगोदर के माहुरी से अपना गांव डुमरी के दुधपनिया जा रही थी. इसी दौरान कार और ऑटो में टक्कर हो गई. इस घटना में सुनीता की मां जयंती देवी, ऑटो चालक बगोदरडीह के मिथिलेश यादव, सोबरन कुमार व कार सवार दो व्यक्ति कुल पांच लोग घायल हो गए हैं. मीना अस्पताल में घायलों का प्राथमिक इलाज किए जाने के बाद जयंती देवी, मिथिलेश यादव आदि को धनबाद रेफर कर दिया गया है. इधर घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मीना अस्पताल पहुंचकर घटना का जायजा लिया. इधर प्रभारी थाना प्रभारी संतोष मौर्य ने कहा है कि सड़क दुर्घटना में बच्ची की मौत हुई है. पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है.