गिरिडीह: भारत सरकार के सूचना प्रसारण मंत्रालय अंतर्गत केंद्रीय संचार ब्यूरो की क्षेत्रीय धनबाद इकाई द्वारा गिरिडीह जिला प्रशासन के सहयोग से अमृत महोत्सव अंतर्गत पोषण माह, स्वच्छता ही सेवा, मेरी माटी मेरा देश अभियान पर तीन दिवसीय चित्र प्रदर्शनी का अयोजन किया गया. गिरिडीह कॉलेज परिसर में आयोजित इस प्रदर्शनी का उद्घाटन मुख्य अतिथि उपायुक्त गिरिडीह नमन प्रियेश लकड़ा ने किया.
ये भी पढ़ें: टूरिज्म के लिहाज से खास है झारखंड, जानिए पर्यटकों के लिए क्या है तैयारी
प्रदर्शनी के दौरान अपने संबोधन में डीसी ने कहा कि केंद्रीय संचार ब्यूरो द्वारा आयोजित यह एक अनूठी चित्र प्रदर्शनी है, जो कि शायद पहली बार यह लगाई जा रही है. उन्होंने चल रहे स्वच्छता ही सेवा पखवाड़े में 'डिजिटल डिटॉक्स' को भी अपनाने के लिए सभी को सलाह दी. इसके साथ ही आगंतुक छात्र-छात्राओं को प्रदर्शनी में विभिन्न योजनाओं के बारे में दी जा रही जानकारियों को ग्रहण करने और कम्युनिटी भाव से जुड़ने और दूसरों को भी इन अभियानों से जोड़ने के लिए आग्रह किया.
यहां डीआरडीए विभाग निदेशक आलोक कुमार ने विस्तार से पोषण अभियान तथा स्वच्छता ही सेवा के बारे में जिले में और देश भर में किए हुए प्रयासों की जानकारी दी. पत्र सूचना कार्यालय रांची के संयुक्त निदेशक अब्दुल हामिद ने इस वर्ष के पोषण अभियान के थीम सुपोषित भारत, साक्षर भारत, सशक्त भारत के बारे में विभाग द्वारा लगाए गए पैनल की जानकारियों को पढ़ने और आत्मसात करने की सलाह दी. जिला जन संपर्क पदाधिकारी रश्मि सिन्हा ने विचार व्यक्त करते हुए सीबीसी धनबाद द्वारा लगाई गई प्रदर्शनी को दर्शकों द्वारा ध्यान से देखने तथा सीखने के लिए कहा.
प्राचार्या मधुश्री सन्याल ने सीबीसी धनबाद तथा जिला प्रशासन को उनके कॉलेज परिसर में जानकारियों से परिपूर्ण आकर्षक प्रदर्शनी लगाने के लिए धन्यवाद किया. उन्होंने अपने छात्रों को अगले तीन दिनों तक इससे लाभ उठाने की सलाह दी. वहीं गिरीडीह कॉलेज के प्रभारी प्राचार्य अनुज कुमार ने चित्र प्रदर्शनी की काफी सराहना की और इसकी सफलता की कामना की. इससे पूर्व क्षेत्रीय प्रचार अधिकारी केंद्रीय संचार ब्यूरो, धनबाद ओंकार नाथ पांडेय ने सीबीसी धनबाद द्वारा लगाई गई इस तीन दिवसीय चित्र प्रदर्शनी के विषय वस्तु से सभी का परिचय कराया.
इस अवसर पर गिरिडीह के कस्तुरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय में आयोजित निबंध, रंगोली और पेंटिंग के विजेताओेंं को अतिथियों द्वारा इनाम और सर्टिफिकेट देकर पुरस्कृत किया गया. प्रदर्शनी स्थल पर गिरिडीह जिला प्रशासन के समाज कल्याण विभाग, स्वास्थ्य विभाग एवं जन सम्पर्क विभाग द्वारा पोषण अभियान पर आकर्षक स्टॉल भी लगाया गया है. प्रतियोगिताओं के आयोजन एवं समन्वय में सहायक क्षेत्रीय प्रचार अधिकारी राजकिशोर पासवान, गिरिडीह कॉलेज, तथा कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय के शिक्षक और शिक्षिकाओं ने अहम योगदान किया. इसके अलावा विभाग से जुड़े कला निकेतन के कलाकारों द्वारा महिलाओं और नवजात शिशु के पोषण विषय पर रोचक नाटक का भी मंचन किया गया.
दूसरी तरफ एड्स कन्ट्रोल कार्यक्रम के तहत यूथ फेस्ट एवं आयुष्मान भव: सेवा पखवाड़ा के अन्तर्गत दिनांक मैराथन दौड़ का आयोजन किया गया. यहां डीसी नमन प्रियेश लकड़ा ने आयुष्मान भव: सेवा पखवाड़ा पर विशेष जानकारी दी.