गिरिडीहः जिले मुफस्सिल थाना पुलिस ने पांच दिनों पूर्व मारपीट और गो तस्करी के अलग-अलग मामले में जिन तीन आरोपियों को जेल भेजा था, वे कोरोना संक्रमित मिले हैं. कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद प्रशासन की परेशानी बढ़ गयी और केंद्रीय कारा में ही तीनों को अलग-अलग कमरे में आइसोलेट किया गया है. वहीं मुफस्सिल थाने को सेनिटाइज किया गया, जो बंदी संक्रमित मिले हैं, उनमें एक बंदी मुफस्सिल थाना इलाके के झरियागादी का है तो दो बंदी अहिल्यापुर थाना इलाके के बांकीखुर्द गांव का रहने वाला है.
29 जून को भेजा गया था जेल
गोवंश तस्करी के मामले में मुफस्सिल पुलिस ने दो और मारपीट के मामले में एक व्यक्ति को गिरफ्तार करने के बाद 29 जून को इन्हें अदालत में प्रस्तुत किया गया था, जिसके बाद न्यायिक हिरासत में तीनों को केंद्रीय कारा भेजा गया. अदालत में प्रस्तुत करने से पहले तीनों का स्वाब सदर अस्पताल में लिया गया था. जेल पहुंचने के बाद जेल प्रशासन ने तीनों को जेल में बने क्वॉरेंटाइन सेंटर में ही रखा था. इस बीच रिपोर्ट आयी तो तीनों कोरोना पॉजिटिव मिले.
इसे भी पढ़ें- चतरा में कोरोना वॉरियर्स का हो रहा टेस्ट, पहले दिन 80 लोगों का लिया गया सैंपल
सीएस ने की स्वास्थ्य जांच
रिपोर्ट पॉजिटिव मिलने के बाद सिविल सर्जन केंद्रीय कारा पहुंचे और तीनों के स्वास्थ्य की जांच की. जांच में किसी तरह का लक्षण नहीं दिखा. सीएस ने बताया कि तीनों को आइसोलेट कर दिया गया और चिकित्सक दल इनकी देखभाल कर रहा है.
पुलिसकर्मियों को किया गया क्वॉरेंटाइन
तीनों बंदियों के पॉजिटिव मिलने के बाद इन्हें जेल ले जाने वाले गृह रक्षा वाहिनी के चार जवान, वाहन चालक और एक एसआई को क्वॉरेंटाइन किया गया. इसके अलावा मुफस्सिल थाना प्रभारी रत्नेश मोहन ठाकुर की देखरेख ने मुफस्सिल थाना परिसर, हाजत को सेनेटाइज किया गया, जबकि अन्य पुलिसकर्मियों और अधिकारियों के स्वास्थ्य की जांच की गयी. इसके अलावा बंदियों के परिजनों और इन बंदियों की कागजी प्रक्रिया पूर्ण करने वाले न्यायालय कर्मियों के स्वास्थ्य की भी जांच की गई. यहां यह भी बता दें कि गिरिडीह में कुल संक्रमित की संख्या 104 हो गई है. इनमें से एक की मौत हो चुकी है, वहीं 91 ठीक हो चुके हैं.