ETV Bharat / state

गिरिडीह में एक प्रधान प्रतिनिधि को धमकी, कहा- काम में टांग मत अड़ाओ, गोली मारेंगे सीधा ऊपर जाओगे - Jharkhand Latest News in Hindi

गिरिडीह में धमकी भरे कॉल ने एक प्रधान और उनके प्रतिनिधि के साथ साथ गावां थाना पुलिस की नींद उड़ा दी है. मुखिया प्रतिनिधि को सरेआम गोली मारने की धमकी दी गई है. मामले की शिकायत थाने में दर्ज कराई गई है. गिरिडीह पुलिस मामले का जांच में जुटी है.

Giridih Latest News
Giridih Latest News
author img

By

Published : Apr 5, 2022, 12:04 PM IST

गिरिडीह: जिला के गावां प्रखंड के एक प्रधान प्रतिनिधि को धमकी भरा कॉल आया. पीड़ित प्रधान प्रतिनिधि मोहम्मद मेराजुद्दीन ने इसे लेकर गावां थाना में शिकायत भी की है. बताया गया कि मोहम्मद मेराजुद्दीन की पत्नी सोनी खातून गावां प्रखंड के नगवां पंचायत की प्रधान है. इस संदर्भ में मेराजुद्दीन का कहना है कि उसके पास नए नंबर से फोन आया और उसे जान से मारने की धमकी दी गई. बार बार यही कहा गया कि गलती किए हो गोली मारेंगे और सामने आकर मारेंगे. बार बार पूछे जाने के बाद भी धमकी देने वाले ने अपना नाम नहीं बताया.

इसे भी पढ़ें: खूंटी सिविल कोर्ट के वकील ने रजिस्ट्रार को दी धमकी, निबंधन कार्यालय में घुसकर की गाली-गलौच


मुंबई से या स्थानीय कॉल: पीड़ित प्रधान प्रतिनिधि मेराजुद्दीन ने बताया कि धमकी भरा कॉल कटने के बाद उसने फिर से उसी नंबर फोन किया तो उधर से किसी व्यक्ति ने फोन उठाया और कहा कि यह नंबर मुंबई का है. किसी अज्ञात युवक ने उससे फोन मांगकर कॉल किया था. मेराजुद्दीन ने पूरे मामले की जांच करने व धमकी देने वाले को गिरफ्तार करने की मांग की है. इधर गावां थाना प्रभारी पिंटू कुमार ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है.

देखें पूरी खबर



ऐसे मिली धमकी


फोन करने वाला: आवाज पहचान रहे हो हम कौन बोल रहे हैं?

प्रधान प्रतिनिधि: नहीं पहचान रहे हैं.

फोन करनेवाला: आवाज नहीं पहचान रहे हो तो बस इतने जान लो कि किसी के काम में टांग मत अड़ाओ, गोली मारेंगे तो सीधा ऊपर जाओगे और हम जेल जायेंगे, तुम ऊपर जाओगे और हम जेल जायेंगे.

प्रधान प्रतिनिधि: मामला है क्या बताइयेगा तब न

फोन करनेवाला: सामने आकर मारेंगे, बताकर मारेंगे कौन मार रहे हैं और किस लिए मार रहे हैं, सामने आकर मारेंगे

प्रधान प्रतिनिधि: हमको मालूम होना चाहिए कि गलती क्या हुई है

फोन करनेवाला: गलती कर चुके हो जिसे तुम सुधार नहीं सकते, तुम मरोगे तभी सुधार होगा.

गिरिडीह: जिला के गावां प्रखंड के एक प्रधान प्रतिनिधि को धमकी भरा कॉल आया. पीड़ित प्रधान प्रतिनिधि मोहम्मद मेराजुद्दीन ने इसे लेकर गावां थाना में शिकायत भी की है. बताया गया कि मोहम्मद मेराजुद्दीन की पत्नी सोनी खातून गावां प्रखंड के नगवां पंचायत की प्रधान है. इस संदर्भ में मेराजुद्दीन का कहना है कि उसके पास नए नंबर से फोन आया और उसे जान से मारने की धमकी दी गई. बार बार यही कहा गया कि गलती किए हो गोली मारेंगे और सामने आकर मारेंगे. बार बार पूछे जाने के बाद भी धमकी देने वाले ने अपना नाम नहीं बताया.

इसे भी पढ़ें: खूंटी सिविल कोर्ट के वकील ने रजिस्ट्रार को दी धमकी, निबंधन कार्यालय में घुसकर की गाली-गलौच


मुंबई से या स्थानीय कॉल: पीड़ित प्रधान प्रतिनिधि मेराजुद्दीन ने बताया कि धमकी भरा कॉल कटने के बाद उसने फिर से उसी नंबर फोन किया तो उधर से किसी व्यक्ति ने फोन उठाया और कहा कि यह नंबर मुंबई का है. किसी अज्ञात युवक ने उससे फोन मांगकर कॉल किया था. मेराजुद्दीन ने पूरे मामले की जांच करने व धमकी देने वाले को गिरफ्तार करने की मांग की है. इधर गावां थाना प्रभारी पिंटू कुमार ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है.

देखें पूरी खबर



ऐसे मिली धमकी


फोन करने वाला: आवाज पहचान रहे हो हम कौन बोल रहे हैं?

प्रधान प्रतिनिधि: नहीं पहचान रहे हैं.

फोन करनेवाला: आवाज नहीं पहचान रहे हो तो बस इतने जान लो कि किसी के काम में टांग मत अड़ाओ, गोली मारेंगे तो सीधा ऊपर जाओगे और हम जेल जायेंगे, तुम ऊपर जाओगे और हम जेल जायेंगे.

प्रधान प्रतिनिधि: मामला है क्या बताइयेगा तब न

फोन करनेवाला: सामने आकर मारेंगे, बताकर मारेंगे कौन मार रहे हैं और किस लिए मार रहे हैं, सामने आकर मारेंगे

प्रधान प्रतिनिधि: हमको मालूम होना चाहिए कि गलती क्या हुई है

फोन करनेवाला: गलती कर चुके हो जिसे तुम सुधार नहीं सकते, तुम मरोगे तभी सुधार होगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.