गिरिडीह: शहर में दुर्गा पूजा के अवसर पर एक परिवार अपने क्वार्टर में ताला बंद कर पैतृक गांव गया था. इसी दौरान चोरों ने उनके घर हाथ साफ कर लिया. सोमवार को चोरों ने उनके घर से लगभग 3.50 लाख की संपत्ति लेकर फरार हो गए.
जानकारी के अनुसार मुफस्सिल थाना इलाके के बनियाडीह में मकतपुर डाकघर के पोस्टमास्टर प्रकाश वर्मा अपने परिवार के साथ पैतृक घर गए थे. सोमवार की रात लगभग दस बजे पोस्टमास्टर का बेटा आदित्य जब अपने पैतृत गांव से वापस क्वार्टर पहुंचा तो देखा कि दरवाजे का ताला टूटा हुआ है. जब वह अपने क्वार्टर के अंदर गया तो उसके घर का सारा सामान इधर-उधर बिखरा हुआ था.
इसे भी पढ़ें:- BOI ग्राहक सेवा केंद्र के कर्मी से 4 लाख 53 हजार रुपए की लूट का खुलासा, 4 गिरफ्तार
पूजा मंडप से कुछ ही दूरी पर है क्वार्टर
जिस क्वार्टर में चोरी हुई है वह बनियाडीह पूजा मंडप से कुछ ही दूरी पर है. दुर्गोत्सव को लेकर मंडप और आसपास के इलाके में सुरक्षा के भी पुख्ता इंतजाम किये गये थे. पुलिस अधिकारी और कई जवान भी इलाके में तैनात किए गए थे, बावजूद चोरों ने इतनी बड़ी घटना को अंजाम दे दिया. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की तफ्तीश में जुट गई है.