गिरिडीहः लाइन होटल के समीप खड़े एक मालवाहक से डीजल चोरी का प्रयास हुआ है. चोरी के प्रयास के क्रम में ही ट्रक चालक पहुंच गया, इसके बाद चोरों की पिटाई कर दी गई. चोर की कार का शीशा भी तोड़ दिया गया. यह घटना जिले के निमियाघाट थाना इलाके के हेठनगर की है. घटना दिल्ली-कोलकाता नेशनल हाइवे पर घटी है. पूरा मामला सीसीटीवी में कैद हो गया है. इस मामले में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है.
ये भी पढ़ेंः Koderma News: लापता लड़की का 5 दिन बाद भी नहीं मिला सुराग, गुस्साए परिजनों ने कोडरमा गिरिडीह मुख्य मार्ग किया जाम
बताया जाता है कि हेठनगर स्थित एक लाइन होटल पर खाना खाने के लिए एक ट्रक रुकता है. ट्रक को खड़ा कर चालक ओर सह चालक होटल में चले जाते हैं. तभी रात डेढ़ बजे एक कार ट्रक के समीप रुकती है. कार से एक व्यक्ति हाथ में पाइप लेकर बाहर निकला और ट्रक के डीजल टैंक के लॉक को तोड़ने का प्रयास करने लगा. इसके बाद कार से पाइप लाकर टंकी में डालने की कोशिश करने लगा. इसमें असफल रहा तो पाइप को समेट कर चोर वापस कार में बैठने लगे. तभी ट्रक के चालक-खलासी हाथ मे डंडा लेकर आ पहुंचे. चोरों की कार पर सीधा हमला बोल दिया.
लाठियों से कार के शीशा को तोड़ा गया. चोरी करने आये पांच में से चार लोग तो भाग निकले लेकिन एक को पकड़ लिया गया. पकड़ा गया आरोपी धनबाद के तोपचांची के खम्भराडीह निवासी सोहन रविदास है. इस दौरान कार की तलाशी ली गई. 25 - 25 लीटर का चार जार, एक पाइप व एक डीजल से भरा जार मिला. निमियाघाट पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.
पुलिस ने पकड़े गए सोहन से पुलिस ने पूछताछ की है. पूछताछ में आरोपी ने अपने साथियों का नाम भी बताया है. यह बताया कि वे लोग काफी दिनों से रात के समय इस तरह की चोरी करते हैं. बताया कि चोरी किये गए डीजल को कार के अंदर रखे जार में भरा जाता है और फिर इसे बेचा जाता है.