ETV Bharat / state

Diesel Thief: खड़े ट्रक की टंकी से निकाल रहा था डीजल, पहुंच गया चालक और फिर दे दना दन - Giridih news

दिल्ली कोलकाता नेशनल हाइवे पर डीजल चोर सक्रिय हैं. ये चोर खड़े ट्रक से डीजल की चोरी करते हैं. ऐसी ही चोरी का प्रयास हुआ लेकिन मौके पर चालक पहुंच गया और फिर चोरों पर लाठियां बरसानी शुरू कर दी.

design image
डिजाइन इमेज
author img

By

Published : Mar 31, 2023, 9:13 AM IST

Updated : Mar 31, 2023, 10:16 AM IST

देखें वीडियो

गिरिडीहः लाइन होटल के समीप खड़े एक मालवाहक से डीजल चोरी का प्रयास हुआ है. चोरी के प्रयास के क्रम में ही ट्रक चालक पहुंच गया, इसके बाद चोरों की पिटाई कर दी गई. चोर की कार का शीशा भी तोड़ दिया गया. यह घटना जिले के निमियाघाट थाना इलाके के हेठनगर की है. घटना दिल्ली-कोलकाता नेशनल हाइवे पर घटी है. पूरा मामला सीसीटीवी में कैद हो गया है. इस मामले में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है.

ये भी पढ़ेंः Koderma News: लापता लड़की का 5 दिन बाद भी नहीं मिला सुराग, गुस्साए परिजनों ने कोडरमा गिरिडीह मुख्य मार्ग किया जाम

बताया जाता है कि हेठनगर स्थित एक लाइन होटल पर खाना खाने के लिए एक ट्रक रुकता है. ट्रक को खड़ा कर चालक ओर सह चालक होटल में चले जाते हैं. तभी रात डेढ़ बजे एक कार ट्रक के समीप रुकती है. कार से एक व्यक्ति हाथ में पाइप लेकर बाहर निकला और ट्रक के डीजल टैंक के लॉक को तोड़ने का प्रयास करने लगा. इसके बाद कार से पाइप लाकर टंकी में डालने की कोशिश करने लगा. इसमें असफल रहा तो पाइप को समेट कर चोर वापस कार में बैठने लगे. तभी ट्रक के चालक-खलासी हाथ मे डंडा लेकर आ पहुंचे. चोरों की कार पर सीधा हमला बोल दिया.

लाठियों से कार के शीशा को तोड़ा गया. चोरी करने आये पांच में से चार लोग तो भाग निकले लेकिन एक को पकड़ लिया गया. पकड़ा गया आरोपी धनबाद के तोपचांची के खम्भराडीह निवासी सोहन रविदास है. इस दौरान कार की तलाशी ली गई. 25 - 25 लीटर का चार जार, एक पाइप व एक डीजल से भरा जार मिला. निमियाघाट पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.

पुलिस ने पकड़े गए सोहन से पुलिस ने पूछताछ की है. पूछताछ में आरोपी ने अपने साथियों का नाम भी बताया है. यह बताया कि वे लोग काफी दिनों से रात के समय इस तरह की चोरी करते हैं. बताया कि चोरी किये गए डीजल को कार के अंदर रखे जार में भरा जाता है और फिर इसे बेचा जाता है.

देखें वीडियो

गिरिडीहः लाइन होटल के समीप खड़े एक मालवाहक से डीजल चोरी का प्रयास हुआ है. चोरी के प्रयास के क्रम में ही ट्रक चालक पहुंच गया, इसके बाद चोरों की पिटाई कर दी गई. चोर की कार का शीशा भी तोड़ दिया गया. यह घटना जिले के निमियाघाट थाना इलाके के हेठनगर की है. घटना दिल्ली-कोलकाता नेशनल हाइवे पर घटी है. पूरा मामला सीसीटीवी में कैद हो गया है. इस मामले में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है.

ये भी पढ़ेंः Koderma News: लापता लड़की का 5 दिन बाद भी नहीं मिला सुराग, गुस्साए परिजनों ने कोडरमा गिरिडीह मुख्य मार्ग किया जाम

बताया जाता है कि हेठनगर स्थित एक लाइन होटल पर खाना खाने के लिए एक ट्रक रुकता है. ट्रक को खड़ा कर चालक ओर सह चालक होटल में चले जाते हैं. तभी रात डेढ़ बजे एक कार ट्रक के समीप रुकती है. कार से एक व्यक्ति हाथ में पाइप लेकर बाहर निकला और ट्रक के डीजल टैंक के लॉक को तोड़ने का प्रयास करने लगा. इसके बाद कार से पाइप लाकर टंकी में डालने की कोशिश करने लगा. इसमें असफल रहा तो पाइप को समेट कर चोर वापस कार में बैठने लगे. तभी ट्रक के चालक-खलासी हाथ मे डंडा लेकर आ पहुंचे. चोरों की कार पर सीधा हमला बोल दिया.

लाठियों से कार के शीशा को तोड़ा गया. चोरी करने आये पांच में से चार लोग तो भाग निकले लेकिन एक को पकड़ लिया गया. पकड़ा गया आरोपी धनबाद के तोपचांची के खम्भराडीह निवासी सोहन रविदास है. इस दौरान कार की तलाशी ली गई. 25 - 25 लीटर का चार जार, एक पाइप व एक डीजल से भरा जार मिला. निमियाघाट पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.

पुलिस ने पकड़े गए सोहन से पुलिस ने पूछताछ की है. पूछताछ में आरोपी ने अपने साथियों का नाम भी बताया है. यह बताया कि वे लोग काफी दिनों से रात के समय इस तरह की चोरी करते हैं. बताया कि चोरी किये गए डीजल को कार के अंदर रखे जार में भरा जाता है और फिर इसे बेचा जाता है.

Last Updated : Mar 31, 2023, 10:16 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.