गिरिडीह: जिले के कुटिया गली में स्थित एक दुकान पर हमला बोलकर लूट का प्रयास किया गया. हालांकि, इस दौरान बुजुर्ग दुकानदार ने हिम्मत दिखायी और एक लुटेरे को दबोच लिया. बाद में कांग्रेस नेता सतीश केडिया ने पुलिस को इसकी सूचना दी. सूचना पर नगर थाना पुलिस पहुंची और आरोपी लुटेरे को गिरफ्तार कर लिया.
क्या है पूरा मामला
बताया जाता है कि गिरिडीह के नगर थाना इलाके के कुटिया गली में रोहित भुदोलिया की राशन दुकान है. इस दुकान पर शुक्रवार को रोहित के पिता गोविंद भुदोलिया बैठे हुए थे. इस बीच दोपहर में एक बाइक पर सवार होकर तीन अपराधी पहुंचे. दो अपराधी बाइक पर ही बैठा रहा और एदुकान के अंदर पहुंचा और चंद सेकेंड में रुपयों से भरा गल्ला उठाकर भागने लगा. इस घटना को देखकर दुकान पर बैठे बुजुर्ग गोविंद भुदोलिया ने दौड़ लगा दी. उस दौरान उन्होंने एक अपराधी को पकड़ लिया.
ये भी पढ़ें-2 महीने स्कूल नहीं खुलेंगे तो पहाड़ नहीं टूट जाएगा: रमेश्वर उरांव
खुद को धनबाद का बता रहा है आरोपी
पकड़ में आने के बाद अपराधी ने यह सोचकर गल्ला फेंक दिया कि दुकानदार उसे छोड़ देगा, लेकिन गोविंद न सिर्फ अपराधी को पकड़े रहे, बल्कि शोर भी मचाना शुरू कर दिया. इस बीच ग्रामीण वहां इकठ्ठा हो गए और अपराधी को पुलिस के हवाले कर दिया. अपराधी ने पुलिस के समक्ष खुद का नाम अविनाश बताया. उसने यह भी कहा कि उसका घर धनबाद के अलावा गिरिडीह के गरहटांड में है. आरोपी ने यह भी कहा कि पिंटू नामक दोस्त ने उसे इस घटना को अंजाम देने को कहा था. अब पुलिस इस मामले में शामिल अन्य अपराधियों की खोज में जुट गयी है.
इधर, कांग्रेस नेता सतीश केडिया ने कहा कि शहर में लूट की घटनाएं हो रही हैं. कुछ दिनों पहले बड़ा चौक स्थित संजीव टेक्सटाइल के मालिक से भी इसी तरह छिनतई हुई थी. ऐसे में इस मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस को छानबीन करना चाहिए.