ETV Bharat / state

चांदी के सिक्कों के साथ चोर और खरीददार गिरफ्तार, तीन कांडों का हुआ खुलासा

गिरिडीह में पिछले दिनों चोरी का सिलसिला तेजी से बढ़ता जा रहा था. जिस पर लगाम लगाने के लिए पुलिस ने छापेमारी अभियान चलाया. इस दौरान चांदी के सिक्कों की चोरी करने वाले चोर और खरीददार को गिरफ्तार किया गया.

author img

By

Published : Aug 27, 2019, 12:10 PM IST

चोर गिरफ्तार

गिरिडीहः नगर थाना पुलिस ने चोर को 40 चांदी के सिक्का के साथ चोर और खरीददार को गिरफ्तार किया है. पुलिस निरीक्षक सह नगर थाना प्रभारी अनिल कुमार ने सोमवार को मामले का खुलासा किया. पुलिस अधिकारियों ने बताया कि चोरों को गिरफ्तार करने के लिए टीम का गठन कर सघन छापामारी अभियान चलाया जा रहा था. इसी दौरान चोरों को गिरफ्तार किया गया.

Theft of silver coins Disclosure in giridh
चोर गिरफ्तार

छापेमारी के दौरान पकड़े गए चोर देवा से पूछताछ में उसने बताया कि 15-16 अगस्त की रात को मकतपुर डॉक्टर लेन स्थित राजू गुप्ता के किराना स्टोर में चोरी करने का प्रयास किया था. इसके अलावा उसने रविंद्र प्रसाद गुप्ता के किराना दुकान से 120 चांदी के सिक्के, नकद 15 हजार रुपए समेत कई समानों की चोरी करने की बात स्वीकार की.

कई मामलों का हुआ खुलासा
पूछताछ के बाद देवा की निशानदेही पर लक्ष्मी मुहल्ला स्थित धरियाडीह निवासी जानु कुमार ठाकुर के दुकान से चोरी के 40 सिक्कों को पुलिस ने बरामद कर लिया गया. बरामद सिक्का की कीमत लगभग 12 हजार रुपए है. इस मामले में जानु कुमार ठाकुर को भी गिरफ्तार कर लिया. इसके अलावा एक अन्य मामले का भी खुलासा हुआ.

ये भी पढ़ें- 3 सालों में 3 महीने भी बिजली का नहीं किया उपयोग, 40-50 हजार तक आ रहा बिल

बाइक चोरों को भी भेजा गया जेल
डीएसपी ने बताया कि इसके अलावा तीन बाइक चोरों को भी जेल भेजा गया है. जिन बाइक चोरों को जेल भेजा गया है उनकी संलिप्तता शहर के घरों में चोरी करने वाले गिरोह के साथ भी है. ये लोग मुन्ना माइकल नाम के कुख्यात चोर गिरोह के मेंबर है. मुन्ना माइकल गिरोह के ये अपराधी घरों के अलावा पुलिस पीसीआर की रेकी भी करते थे. डीएसपी ने बताया कि मुन्ना माइकल की खोज की जा रही है.

गिरिडीहः नगर थाना पुलिस ने चोर को 40 चांदी के सिक्का के साथ चोर और खरीददार को गिरफ्तार किया है. पुलिस निरीक्षक सह नगर थाना प्रभारी अनिल कुमार ने सोमवार को मामले का खुलासा किया. पुलिस अधिकारियों ने बताया कि चोरों को गिरफ्तार करने के लिए टीम का गठन कर सघन छापामारी अभियान चलाया जा रहा था. इसी दौरान चोरों को गिरफ्तार किया गया.

Theft of silver coins Disclosure in giridh
चोर गिरफ्तार

छापेमारी के दौरान पकड़े गए चोर देवा से पूछताछ में उसने बताया कि 15-16 अगस्त की रात को मकतपुर डॉक्टर लेन स्थित राजू गुप्ता के किराना स्टोर में चोरी करने का प्रयास किया था. इसके अलावा उसने रविंद्र प्रसाद गुप्ता के किराना दुकान से 120 चांदी के सिक्के, नकद 15 हजार रुपए समेत कई समानों की चोरी करने की बात स्वीकार की.

कई मामलों का हुआ खुलासा
पूछताछ के बाद देवा की निशानदेही पर लक्ष्मी मुहल्ला स्थित धरियाडीह निवासी जानु कुमार ठाकुर के दुकान से चोरी के 40 सिक्कों को पुलिस ने बरामद कर लिया गया. बरामद सिक्का की कीमत लगभग 12 हजार रुपए है. इस मामले में जानु कुमार ठाकुर को भी गिरफ्तार कर लिया. इसके अलावा एक अन्य मामले का भी खुलासा हुआ.

ये भी पढ़ें- 3 सालों में 3 महीने भी बिजली का नहीं किया उपयोग, 40-50 हजार तक आ रहा बिल

बाइक चोरों को भी भेजा गया जेल
डीएसपी ने बताया कि इसके अलावा तीन बाइक चोरों को भी जेल भेजा गया है. जिन बाइक चोरों को जेल भेजा गया है उनकी संलिप्तता शहर के घरों में चोरी करने वाले गिरोह के साथ भी है. ये लोग मुन्ना माइकल नाम के कुख्यात चोर गिरोह के मेंबर है. मुन्ना माइकल गिरोह के ये अपराधी घरों के अलावा पुलिस पीसीआर की रेकी भी करते थे. डीएसपी ने बताया कि मुन्ना माइकल की खोज की जा रही है.

Intro:गिरिडीह. नगर थाना पुलिस ने चोरी के 40 पीस चांदी के सिक्का के साथ चोर व खरीददार को गिरफ्तार किया है. डीएसपी मुख्यालय एक नवीन कुमार सिंह एवं पुलिस निरीक्षक सह नगर थाना प्रभारी अनिल कुमार ने सोमवार को प्रेस वार्ता में मामले का खुलासा किया. पुलिस अधिकारियों ने बताया कि चोरों को गिरफ्तार करने के लिये टीम का गठन कर सघन छापामारी अभियान चलाया जा रहा था. मामले के अनुसंधान में इस कांड में भुईयाटोटली के अपराध कर्मी देवा भुईया एवं मुफस्सिल थाना क्षेत्र के छह नंबर बुधुटीला के गोल्डेन की संलिप्तता पाई गयी. इस बीच चोरी का प्रयास करते देवा भुईयां को शहर के मकतपुर के लोगों ने रंगेहाथ पकङ लिया. देवा से पूछताछ की गयी तो मामले का खुलासा हुआ.
Body:बताया कि पकङे गये चोर पूछताछ में 15-16 अगस्त की रात को मकतपुर डॉक्टर लेन स्थित राजु गुप्ता के राजु किराना स्टोर में चोरी करने के प्रयास में देवा व गोल्डेन की संलिप्तता पायी गयी. उसने रविंद्र प्रसाद गुप्ता के मकतपुर चौक स्थित भोला शंकर भंडार नामक किराना दुकान से 120 पीस चांदी का सिक्का, नकद 15 हजार रूपए, घी, काजु, पोस्ता बदाम आदि चोरी करने की बात स्वीकार कर लिया. पूछताछ के बाद देवा के निशानदेही पर लक्ष्मी मुहल्ला स्थित धरियाडीह निवासी जानु कुमार ठाकुर के दुकान से चोरी का 40 पीस सिक्का पुलिस द्वारा बरामद कर लिया गया. बरामद सिक्का की कीमत लगभग 12 हजार रूपए है. इस मामले में जानु कुमार ठाकुर को भी गिरफ्तार कर लिया. इसके अलावा एक अन्य मामले का भी उदभेदन हो गया है.Conclusion:बाइक चोरों को भी भेजा गया जेल
डीएसपी ने बताया कि इसके अलावा तीन बाइक चोरों को भी जेल भेजा गया है. जिन बाइक चोरों को जेल भेजा गया है उनकी संलिप्तता शहर के घरों में चोरी करने वाले गिरोह के साथ भी है. ये लोग मुन्ना माइकल नामक कुख्यात चोर गिरोह के मेंबर है. मुन्ना माइकल के गिरोह के ये अपराधी घरों के अलावा पुलिस पीसीआर की रेकी भी करते थे. डीएसपी ने बताया कि मुन्ना माइकल की खोज की जा रही है.
इस मामले के उद्भेदन में नगर थाना प्रभारी अनिल कुमार, सअनि राजीव कुमार सिंह, टाईगर मोबाइल के जवान राजेश सिंह, राकेश सिंह का योगदान सराहनीय रहा.
बाइट: नवीन कुमार सिंह , डीएसपी
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.