गिरिडीह: कोलकाता नई दिल्ली नेशनल हाइवे चोरों के लिए सबसे सेफ जोन हो चुका है. इस बार चोरों ने इस नेशनल हाइवे 19 के घुजाडीह के पास खड़ी ट्रक को निशाना बनाया. चोरों ने जैन पेट्रोल पंप के पास खड़ी ट्रक पर लदे रिफाइन में से 418 डब्बा रिफाइन पर हाथ साफ कर लिया. रिफाइन की चोरी ट्रक के त्रिपाल को काटकर की गई. चोरी हुए रिफाइन की कीमत 7 लाख रुपए से अधिक बतायी जा रही है. घटना की सूचना के बाद डुमरी थाना प्रभारी के नेतृत्व में चोरों की खोज शुरू कर दी गई है. आसपास के सीसीटीवी फुटेज को भी खंगाला गया है.
यह भी पढ़ें: फिल्म गुंडे की तर्ज पर मालगाड़ी से कोयला चोरी कर रहा था नाबालिग, ओवरहेड तार की चपेट में आकर झुलसा
ऐसे हुई घटना: घटना को लेकर ट्रक चालक अजय यादव ने बताया कि उसने 4 अप्रैल को कोलकाता स्थित बजबज श्याम सुंदर एंड कंपनी लिमिटेड से 22 लाख 17 हजार 6 सौ रुपये मूल्य के 1320 डब्बा (टिन) रिफाइन ऑयल लोड किया था. इस रिफाइन को लेकर वह बिहार के जमुई पुराना बाजार स्थित शक्ति ट्रेडर्स जा रहा था. रास्ते में 5 अप्रैल की रात को वह डुमरी पहुंचा और पेट्रोल पंप में डीजल भरवाने के बाद उपचालक पवन कुमार के साथ ट्रक पर ही सो गया.
गुरुवार की सुबह ट्रक मालिक अभिषेक पहुंचा तो देखा कि त्रिपाल कटा हुआ है और भारी संख्या में रिफाइन का डब्बा (टीन) गायब है. उसने ही हम दोनों को जगाया. इसकी जानकारी डुमरी थाना प्रभारी को दी गई. इधर, इस मामले को लेकर ट्रक मालिक ने डुमरी थाना में लिखित शिकायत की है. पुलिस का कहना है कि जांच हो रही है. जल्द ही मामले का खुलासा हो जाएगा.
यहां बता दें कि अभी एक सप्ताह पहले ही इसी नेशनल हाइवे पर खड़ी एक ट्रक से डीजल की चोरी करने का प्रयास किया गया था. इस मामले में पुलिस ने एक अपराधी को गिरफ्तार भी किया था. अब रिफाइन की चोरी की घटना घट गई.