डुमरी, गिरिडीह: डुमरी थाना क्षेत्र के कोनार नहर परियोजना कॉलोनी के समीप बीती रात चोरों ने एक दुकान में चोरी की घटना को अंजाम दिया है. चोरों ने दुकान छत को तोड़कर दुकान के गल्ले में रखे हजारों रुपये ले गए
दुकान में दो बार हुई चोरी
चोरी की घटना की जानकारी दुकान के संचालक को सुबह तब हुई जब वे अपना दुकान खोलने पहुंचा. दुकान संचालक ने चोरी की घटना की सूचना डुमरी पुलिस को दी है. दो माह के अंदर इस दुकान में चोरी की यह दूसरी घटना है.
इसे भी पढ़ें-पलामू में दो लड़कों की डूबने से मौत, पुलिस ने शव किया बरामद
दुकान का टूटा था एस्बेस्टस
दुकान संचालक महेंद्र मंडल ने बताया कि जब वह सुबह दुकान खोला तो देखा एस्बेस्टस टूटा था और दुकान में रखा सामान बिखरा पड़ा था. साथ ही गल्ले में रखा पांच हजार रुपये भी नहीं है. दुकान संचालक ने बताया कि उसके दुकान में चोरों ने एस्बेस्टस तोड़. इसी वर्ष बीते 27 जुलाई को नगदी 27,500 रुपये की चोरी की थी और दुकान संचालक की तरफ से घटना की लिखित शिकायत थाने में की है. इधर इसी रात चोरों ने अनुमंडल कार्यालय के समीप स्थित लक्ष्मी मोबाइल दुकान और पुनीत साव की गुमटी को तोड़ने का प्रयास किया, लेकिन सफल नहीं हुए.