जमुआ,गिरीडीहः जिला में देवरी थाना क्षेत्र के कोशोगोंदो दिघी गांव में चोरों ने आर्मी जवान सहित चार घरों में ताला तोड़कर चोरी की घटना को अंजाम दिया. चोरों ने गांव के त्रिवेणी राय, जयनारायण राय, विशेश्वर राय और मजेस्टर राय के घर में चोरी की. यहां से लाखों रुपए की संपत्ति चोरी कर ली. चोरों ने चोरी के लिए बंद घरों को निशाना बनाया.
इसे भी पढ़ें- गिरिडीहः खेत में मिला अज्ञात महिला का शव, छानबीन में जुटी पुलिस
चोरी की घटना की सूचना पर देवरी के थाना प्रभारी संतोष कुमार मंडल दलबल के साथ कोशोगोंदो दिघी गांव पहुंचकर चोरी की घटना की जानकारी ली. साथ ही पूछताछ के बाद आगे की कार्रवाई में जुट गई है. हाल के दिनों में जिला कई थाना इलाके में चोरी हो रही है. पिछले दिनों सरिया अनुमंडल क्षेत्र में भी इसी तरह की घटना को अंजाम दिया गया था. लोगों इस तरह की घटना को अंजाम देनेवाले गिरोह का भंडाफोड़ कर अपराधियों को गिरफ्तार करने की मांग की है.