गिरिडीह: जिला में चोर अब देवताओं को भी नहीं बख्श रहे हैं. इस बार चोरों ने मंदिर में हाथ साफ किया है. चोरों ने मंदिर से पूजा के लिए उपयोग में आने वाले कांसा-पीतल के कई महंगे बर्तन, कई घंटियां और दान पेटी चोरी कर ली. यह घटना मुफस्सिल थाना इलाके के महुआटांड़ स्थित बाबा भूतनाथ परिसर की है. घटना शुक्रवार की रात की है.
यह भी पढ़ें: Giridih News: बगोदर के मजदूर की मुंबई में मौत, तीन महीने में 6 से ज्यादा की मौत
शनिवार को जब मंदिर के पुजारी पहुंचे तो देखा कि पार्वती माता मंदिर और राधा कृष्ण मंदिर का ताला टूटा हुआ है. जब छानबीन की गई तो पाया कि मंदिर के अंदर से कीमती घंटियां, कई थाली, लोटा, दीपक, गगरा, बाल्टी गायब है. यहां पर राधा-कृष्ण मंदिर में रखे दान पेटी का भी ताला टूटा हुआ मिला और उसमें रखी रकम गायब मिली. इसी तरह शिव मंदिर के बाहर रखा कांसा-पीतल का बर्तन भी गायब मिला. घटना को लेकर पुजारी राहुल पांडेय ने बताया कि रात को ही चोरी हुई है. यह भी बताया कि मामले की सूचना पुलिस को दे दी गई है.
रात में शराबियों का जमघट: मामले की सूचना पर स्थानीय वार्ड सदस्य जगदीश दास मंदिर पहुंचे. उन्होंने पूरे घटना का जायजा लिया और इसकी सूचना स्थानीय मुखिया शिवनाथ साव को दी. जगदीश ने बताया कि यहां पहले भी चोरी हो चुकी है. कहा कि अंधेरा होने के बाद मंदिर के आसपास शराबियों का अड्डा लगने लगता है. संभवतः चोरी की वारदात के पीछे इन्हीं का हाथ हो.
स्थानीय मुखिया शिवनाथ साव ने प्रशासन से चोरों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने की मांग की है. उन्होंने कहा कि रात के समय पुलिस गश्ती दल को इस मंदिर की तरफ आना चाहिए. बता दें कि बाबा भूतनाथ मंदिर में आसपास के कई गांव के लोगों की अटूट आस्था है. लोग यहां साल भर पूजा करने आते हैं. इस घटना की सूचना पर लोगों में गुस्सा देखा जा रहा है.