ETV Bharat / state

गिरिडीह में बंद घर को चोरों ने बनाया निशाना, नकद समेत जेवरात लेकर हुए फरार

author img

By

Published : Jun 26, 2020, 3:31 PM IST

गिरिडीह के आजाद नगर में चोरों ने एक बंद घर से 55 हजार रुपए नकद और करीब 1 लाख रुपए के जेवरात लेकर फरार हो गए. पुलिस फिलहाल आरोपी की तलाश में जुटी है.

theft in azad nagar in giridih
बंद घर में चोरों ने किया हाथ साफ, नकद समेत जेवरात लेकर फरार

गिरिडीह: पचम्बा थाना क्षेत्र अंतर्गत आजाद नगर में चोरों ने एक बंद घर को अपना निशाना बनाया और 55 हजार नकद और एक लाख के जेवरात पर हाथ साफ कर दिया. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

गुरुवार की शाम पुलिस को वारदात की जानकारी दी गई, जिसके बाद थाना प्रभारी शर्मानंद सिंह दल बल के साथ मौके पर पहुंचे और पूरे मामले की जांच पड़ताल की. पूरे घर का मुआयना करने के बाद थाना प्रभारी ने कहा कि अपराधियों को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा.

बताया जा रहा है कि आजाद नगर निवासी अंसरुल हक अंसारी की पत्नी गर्भवती है, जिसका इलाज चल रहा था. बुधवार की रात भी सभी लोग उन्हें लेकर अस्पताल गए हुए थे और घर पर कोई नहीं था. इसी दौरान चोरों ने घटना को अंजाम दिया. गुरुवार की शाम को जब घरवाले पहुंचे तो देखा की चोरी हुई है.

पढ़ें:धनबाद में बुजुर्ग महिला के घर में चोरी, 45 हजार नकद समेत लाखों के जेवरात गायब

बता दें, गिरिडीह शहर और उससे सटे इलाके में चोर के कई गिरोह सक्रिय हैं. यह गिरोह पहले वैसे घरों का पता लगाते हैं जो कि बंद रहते हैं या घरवाले कहीं बाहर किसी काम के सिलसिले में जाते हैं. यह चोर गिरोह उनके घर की पूरी जानकारी इकट्ठा करने के बाद एक योजना बनाते हैं और फिर चोरी की वारदात को अंजाम देते हैं.

इससे पहले भी चोरों ने बोड़ो और ससांग बेड़ा में भी इसी तरह चोरी की घटना को अंजाम दे चुके हैं. हालांकि इन स्थानों पर हुई चोरी के मामले में पहले गिरफ्तारी भी हुई है. लेकिन अब फिर से इस चोरी के बाद पुलिस के सामने वारदात में शामिल चोरों को पकड़ना चुनौती भरा है. ऐसे में पुलिस उन गिरोह का पता लगा रही है जो चोरी की घटनाओं में शामिल रहे हैं.

गिरिडीह: पचम्बा थाना क्षेत्र अंतर्गत आजाद नगर में चोरों ने एक बंद घर को अपना निशाना बनाया और 55 हजार नकद और एक लाख के जेवरात पर हाथ साफ कर दिया. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

गुरुवार की शाम पुलिस को वारदात की जानकारी दी गई, जिसके बाद थाना प्रभारी शर्मानंद सिंह दल बल के साथ मौके पर पहुंचे और पूरे मामले की जांच पड़ताल की. पूरे घर का मुआयना करने के बाद थाना प्रभारी ने कहा कि अपराधियों को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा.

बताया जा रहा है कि आजाद नगर निवासी अंसरुल हक अंसारी की पत्नी गर्भवती है, जिसका इलाज चल रहा था. बुधवार की रात भी सभी लोग उन्हें लेकर अस्पताल गए हुए थे और घर पर कोई नहीं था. इसी दौरान चोरों ने घटना को अंजाम दिया. गुरुवार की शाम को जब घरवाले पहुंचे तो देखा की चोरी हुई है.

पढ़ें:धनबाद में बुजुर्ग महिला के घर में चोरी, 45 हजार नकद समेत लाखों के जेवरात गायब

बता दें, गिरिडीह शहर और उससे सटे इलाके में चोर के कई गिरोह सक्रिय हैं. यह गिरोह पहले वैसे घरों का पता लगाते हैं जो कि बंद रहते हैं या घरवाले कहीं बाहर किसी काम के सिलसिले में जाते हैं. यह चोर गिरोह उनके घर की पूरी जानकारी इकट्ठा करने के बाद एक योजना बनाते हैं और फिर चोरी की वारदात को अंजाम देते हैं.

इससे पहले भी चोरों ने बोड़ो और ससांग बेड़ा में भी इसी तरह चोरी की घटना को अंजाम दे चुके हैं. हालांकि इन स्थानों पर हुई चोरी के मामले में पहले गिरफ्तारी भी हुई है. लेकिन अब फिर से इस चोरी के बाद पुलिस के सामने वारदात में शामिल चोरों को पकड़ना चुनौती भरा है. ऐसे में पुलिस उन गिरोह का पता लगा रही है जो चोरी की घटनाओं में शामिल रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.