ETV Bharat / state

शिक्षक का अमानवीय चेहराः कक्षा दो के छात्र की बेरहमी से पिटाई, शरीर में उभर आए दाग - Giridih news

गिरिडीह में शिक्षक ने बच्चे को बेरहमी से पीटा है. पूरा मामला गिरिडीह के बेंगाबाद प्रखंडके चुंगलो स्थित सरकारी विद्यालय का है. जहां शिक्षक का अमानवीय चेहरा सामने आया. जहां शिक्षक ने बच्चे की बांस की छड़ी से पिटाई कर दी. इसको लेकर परिजनों ने आरोपी टीचर पर उचित कार्रवाई की मांग की है.

teacher brutally beat up child in Giridih
गिरिडीह
author img

By

Published : Jun 17, 2022, 10:32 PM IST

गिरिडीह,बेंगाबादः गिरिडीह के बेंगाबाद प्रखंड में एक शिक्षक का अमानवीय चेहरा सामने आया है. शिक्षक ने दूसरी कक्षा के एक छात्र को बेरहमी से पिटाई कर दी है. पिटाई से छात्र जख्मी हो गया है. गुस्से में तमतमाए शिक्षक ने सात वर्षीय छात्र की बांस की छड़ी से इतनी बेरहमी से पिटाई कर दी कि छात्र के पूरे शरीर में दाग उभर गए हैं. इतना ही नहीं पिटाई से छात्र के हाथ भी जख्मी हो गया है.

मामला बेंगाबाद प्रखंड के चुंगलो स्थित सरकारी विद्यालय का है. पिटाई का आरोप विद्यालय के सहायक शिक्षक टोकन दास पर लगा है. घायल छात्र एवं उनके परिजनों ने शिक्षक पर उचित कार्रवाई की मांग की है. वहीं इस संबंध में शिक्षा विभाग के बीपीओ केडी सिंह ने कहा कि शिक्षक द्वारा अमानवीय कृत्य किया गया है, दोषी शिक्षक के विरूद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी. फिलहाल जख्मी बच्चे का इलाज कराया जा रहा है.

देखें पूरी खबर

इस संबंध में घायल छात्र ने बताया कि स्कूल में एक दूसरे बच्चे के साथ उसका झगड़ा हो गया था, झगड़े में एक बच्चे को चोट लगी. जिसके बाद शिक्षक ने तैश में आकर अपना आपा खो दिया और उसकी बेरहमी से पिटाई कर दी. वहीं परिजनों का कहना है कि अगर बच्चे आपस में झगड़ा कर रहे थे और किसी बच्चे को चोट पहुंची तो अभिभावक को सूचना देना चाहिए था, बच्चे को डांटना और पीटना था मगर जिस तरह बच्चे की पिटाई की गई है वह असहनीय है.

पूरे मामले पर छोटकी खरगडीहा पंचायत के वर्तमान मुखिया पति महेंद्र प्रसाद वर्मा ने कहा कि शिक्षक द्वारा बच्चे के साथ ऐसा व्यवहार काफी निंदनीय है. विभाग द्वारा उन्होंने शिक्षक पर उचित कार्रवाई की मांग की है. उन्होंने कहा कि सहायक शिक्षकों (पारा शिक्षक) का पदस्थापन अपने ही पंचायत या गांव में होने के कारण पठन पाठन कार्य भी काफी प्रभावित है. स्कूल में स्थानीय शिक्षकों के कारण विद्यालय में शिक्षकों की मनमानी होती है. उन्होंने शिक्षा विभाग से सहायक शिक्षकों को पंचायत स्तर पर स्थानांतरण करने की मांग की है ताकि बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ नहीं हो सके.

वहीं इस बाबत पूछे जाने पर आरोपी शिक्षक ने कहा कि दो बच्चे आपस मे लड़ रहे थे. एक छात्र ने दूसरे छात्र को पटक दिया जिससे वह बेहोश हो गया. जिसके बाद छात्र को मामूली रूप से पीटा है. इधर पूरे मामले पर शिक्षा विभाग के बीपीओ ने कहा कि मामले की जांच की जाएगी. एक शिक्षक द्वारा इस प्रकार से बच्चे की पिटाई करना बेहद शर्मनाक घटना है. दोषी पाए जाने पर आरोपी शिक्षक के विरूद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

गिरिडीह,बेंगाबादः गिरिडीह के बेंगाबाद प्रखंड में एक शिक्षक का अमानवीय चेहरा सामने आया है. शिक्षक ने दूसरी कक्षा के एक छात्र को बेरहमी से पिटाई कर दी है. पिटाई से छात्र जख्मी हो गया है. गुस्से में तमतमाए शिक्षक ने सात वर्षीय छात्र की बांस की छड़ी से इतनी बेरहमी से पिटाई कर दी कि छात्र के पूरे शरीर में दाग उभर गए हैं. इतना ही नहीं पिटाई से छात्र के हाथ भी जख्मी हो गया है.

मामला बेंगाबाद प्रखंड के चुंगलो स्थित सरकारी विद्यालय का है. पिटाई का आरोप विद्यालय के सहायक शिक्षक टोकन दास पर लगा है. घायल छात्र एवं उनके परिजनों ने शिक्षक पर उचित कार्रवाई की मांग की है. वहीं इस संबंध में शिक्षा विभाग के बीपीओ केडी सिंह ने कहा कि शिक्षक द्वारा अमानवीय कृत्य किया गया है, दोषी शिक्षक के विरूद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी. फिलहाल जख्मी बच्चे का इलाज कराया जा रहा है.

देखें पूरी खबर

इस संबंध में घायल छात्र ने बताया कि स्कूल में एक दूसरे बच्चे के साथ उसका झगड़ा हो गया था, झगड़े में एक बच्चे को चोट लगी. जिसके बाद शिक्षक ने तैश में आकर अपना आपा खो दिया और उसकी बेरहमी से पिटाई कर दी. वहीं परिजनों का कहना है कि अगर बच्चे आपस में झगड़ा कर रहे थे और किसी बच्चे को चोट पहुंची तो अभिभावक को सूचना देना चाहिए था, बच्चे को डांटना और पीटना था मगर जिस तरह बच्चे की पिटाई की गई है वह असहनीय है.

पूरे मामले पर छोटकी खरगडीहा पंचायत के वर्तमान मुखिया पति महेंद्र प्रसाद वर्मा ने कहा कि शिक्षक द्वारा बच्चे के साथ ऐसा व्यवहार काफी निंदनीय है. विभाग द्वारा उन्होंने शिक्षक पर उचित कार्रवाई की मांग की है. उन्होंने कहा कि सहायक शिक्षकों (पारा शिक्षक) का पदस्थापन अपने ही पंचायत या गांव में होने के कारण पठन पाठन कार्य भी काफी प्रभावित है. स्कूल में स्थानीय शिक्षकों के कारण विद्यालय में शिक्षकों की मनमानी होती है. उन्होंने शिक्षा विभाग से सहायक शिक्षकों को पंचायत स्तर पर स्थानांतरण करने की मांग की है ताकि बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ नहीं हो सके.

वहीं इस बाबत पूछे जाने पर आरोपी शिक्षक ने कहा कि दो बच्चे आपस मे लड़ रहे थे. एक छात्र ने दूसरे छात्र को पटक दिया जिससे वह बेहोश हो गया. जिसके बाद छात्र को मामूली रूप से पीटा है. इधर पूरे मामले पर शिक्षा विभाग के बीपीओ ने कहा कि मामले की जांच की जाएगी. एक शिक्षक द्वारा इस प्रकार से बच्चे की पिटाई करना बेहद शर्मनाक घटना है. दोषी पाए जाने पर आरोपी शिक्षक के विरूद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.