ETV Bharat / state

गिरिडीह: कोरोना संकट से निपटने बनाए गए टास्क फोर्स, ऑक्सीजन पर विशेष फोकस - Corona crisis in Giridih

गिरिडीह जिले में कोरोना महामारी को देखते हुए प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट है. कोरोना मरीजों को हरसंभव मदद पहुंचाने का प्रयास हो रहा है. जिले में चार टास्क फोर्स बनाए गए हैं जो सभी स्थितियों पर नजर रखे हुए हैं.

डीसी राहुल कुमार सिन्हा
डीसी राहुल कुमार सिन्हा
author img

By

Published : Apr 23, 2021, 1:13 PM IST

Updated : Apr 23, 2021, 1:22 PM IST

गिरिडीह: कोरोना महामारी से निपटने के लिए प्रशासन लगातार कार्य कर रहा है. मरीजों की मदद के लिए भी गिरिडीह जिला प्रशासन तैयार है. मरीज आइसोलेशन सेंटर में हो या होम क्वारेंटाइन में. सभी मरीजों का ख्याल रखने का पूरा प्रयास हो रहा है. ऑक्सीजन की उपलब्धता को लेकर भी प्रशासन सख्त दिख रहा है.

देखें पूरी खबर

वहीं इन कार्यों को लेकर टास्क फोर्स भी अपना काम कर रहा है. कोरोना के प्रकोप से लोगों को बचाने के लिए गिरिडीह जिला प्रशासन पूरी तरह एक्टिव है. ऑक्सीजन सपोर्ट बेड की व्यवस्था पूरे जिले भर में की गई है. बेड खाली नहीं रहे इसे लेकर विशेष निगरानी रखी जा रही है.

आइसोलेशन सेंटर में भर्ती मरीजों के अलावा होम क्वारेंटाइन में रह रहे लोगों का ख्याल रखा जाए इसे लेकर डीसी ने अधिकारियों को निर्देश दे रखा है. पूरे मामले की जानकारी डीसी राहुल कुमार सिन्हा ने दी.

कट्रोल रूम है स्थापित

डीसी ने बताया कि मरीजों को किसी भी अस्पताल में भर्ती होने में किसी प्रकार की परेशानी नहीं हो, इसे लेकर जिलास्तरीय कंट्रोल रूम बनाया है. लोग कंट्रोल रूम में फोन करके यहां से मदद ले सकते हैं. बताया कि कई फोन भी आ रहे हैं जिन्हें मदद की जा रही है, जो लोग होम आइसोलेशन में हैं उनकी तबीयत की जानकारी हर रोज कंट्रोल रूम के माध्यम से ली जा रही है.

चार टास्क फोर्स कर रहे हैं काम

डीसी ने बताया कि जिलेभर में चार टास्क फोर्स भी गठित किए गए हैं. हॉस्पिटल बेस टास्क फोर्स का नियंत्रण डीडीसी कर रहे हैं. ऑक्सीजन की सप्लाई सुनिश्चित करने के लिए ऑक्सीजन टास्क फोर्स बनाया गया है जिसे डीआरडीए के निदेशक नियंत्रित कर रहे हैं. टेस्टिंग व ट्रेकिंग के लिए भी एक टास्क फोर्स बनाया गया है. इसका नियंत्रण जिले के एडिशनल कलेक्टर द्वारा किया जा रहा है. वैक्सीनेशन की प्रक्रिया के लिए एक टास्क फोर्स बनाया गया है.

नहीं होने दी जाएगी ब्लैक मार्केटिंग

डीसी ने साफ कहा कि कोविड-19 जैसी विकट परिस्थिति में किसी भी सप्लायर को ऑक्सीजन सिलेंडर का ब्लैक मार्केटिंग नहीं करने दिया जाएगा. इसे लेकर सम्बंधित अधिकारियों को साफ निर्देश दिया गया है. उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा तय किए गए रेट पर ही संक्रमित मरीजों को बेड की सुविधा मुहैया कराया जाएगा.

औद्योगिक उद्देश्य से नहीं होगी ऑक्सीजन की आपूर्ति

दूसरी तरफ डीसी ने जिला उद्योग केंद्र के महाप्रबंधक को कई निर्देश दिए हैं. साफ कहा है की ऑक्सीजन की बढ़ती मांग को देखते हुए ऑक्सीजन निर्माताओं और आपूर्तिकर्ताओं द्वारा औद्योगिक उद्देश्यों के लिए ऑक्सीजन की आपूर्ति आज से अगले आदेश तक प्रतिबंधित की जाएगी.

इन नम्बर पर कर सकते हैं सम्पर्क

कोरोना संक्रमण से बचाव एवं रोकथाम तथा प्रचार प्रसार हेतु सदर अस्पताल, गिरिडीह में जिला कंट्रोल रूम का गठन किया गया है. कोविड-19 से संबंधित किसी भी प्रकार की सहायता एवं शिकायत के लिए इन पर संपर्क स्थापित कर सकते हैं

कंट्रोल रूम नंबर: 06532-250842, 06532-356918

गिरिडीह: कोरोना महामारी से निपटने के लिए प्रशासन लगातार कार्य कर रहा है. मरीजों की मदद के लिए भी गिरिडीह जिला प्रशासन तैयार है. मरीज आइसोलेशन सेंटर में हो या होम क्वारेंटाइन में. सभी मरीजों का ख्याल रखने का पूरा प्रयास हो रहा है. ऑक्सीजन की उपलब्धता को लेकर भी प्रशासन सख्त दिख रहा है.

देखें पूरी खबर

वहीं इन कार्यों को लेकर टास्क फोर्स भी अपना काम कर रहा है. कोरोना के प्रकोप से लोगों को बचाने के लिए गिरिडीह जिला प्रशासन पूरी तरह एक्टिव है. ऑक्सीजन सपोर्ट बेड की व्यवस्था पूरे जिले भर में की गई है. बेड खाली नहीं रहे इसे लेकर विशेष निगरानी रखी जा रही है.

आइसोलेशन सेंटर में भर्ती मरीजों के अलावा होम क्वारेंटाइन में रह रहे लोगों का ख्याल रखा जाए इसे लेकर डीसी ने अधिकारियों को निर्देश दे रखा है. पूरे मामले की जानकारी डीसी राहुल कुमार सिन्हा ने दी.

कट्रोल रूम है स्थापित

डीसी ने बताया कि मरीजों को किसी भी अस्पताल में भर्ती होने में किसी प्रकार की परेशानी नहीं हो, इसे लेकर जिलास्तरीय कंट्रोल रूम बनाया है. लोग कंट्रोल रूम में फोन करके यहां से मदद ले सकते हैं. बताया कि कई फोन भी आ रहे हैं जिन्हें मदद की जा रही है, जो लोग होम आइसोलेशन में हैं उनकी तबीयत की जानकारी हर रोज कंट्रोल रूम के माध्यम से ली जा रही है.

चार टास्क फोर्स कर रहे हैं काम

डीसी ने बताया कि जिलेभर में चार टास्क फोर्स भी गठित किए गए हैं. हॉस्पिटल बेस टास्क फोर्स का नियंत्रण डीडीसी कर रहे हैं. ऑक्सीजन की सप्लाई सुनिश्चित करने के लिए ऑक्सीजन टास्क फोर्स बनाया गया है जिसे डीआरडीए के निदेशक नियंत्रित कर रहे हैं. टेस्टिंग व ट्रेकिंग के लिए भी एक टास्क फोर्स बनाया गया है. इसका नियंत्रण जिले के एडिशनल कलेक्टर द्वारा किया जा रहा है. वैक्सीनेशन की प्रक्रिया के लिए एक टास्क फोर्स बनाया गया है.

नहीं होने दी जाएगी ब्लैक मार्केटिंग

डीसी ने साफ कहा कि कोविड-19 जैसी विकट परिस्थिति में किसी भी सप्लायर को ऑक्सीजन सिलेंडर का ब्लैक मार्केटिंग नहीं करने दिया जाएगा. इसे लेकर सम्बंधित अधिकारियों को साफ निर्देश दिया गया है. उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा तय किए गए रेट पर ही संक्रमित मरीजों को बेड की सुविधा मुहैया कराया जाएगा.

औद्योगिक उद्देश्य से नहीं होगी ऑक्सीजन की आपूर्ति

दूसरी तरफ डीसी ने जिला उद्योग केंद्र के महाप्रबंधक को कई निर्देश दिए हैं. साफ कहा है की ऑक्सीजन की बढ़ती मांग को देखते हुए ऑक्सीजन निर्माताओं और आपूर्तिकर्ताओं द्वारा औद्योगिक उद्देश्यों के लिए ऑक्सीजन की आपूर्ति आज से अगले आदेश तक प्रतिबंधित की जाएगी.

इन नम्बर पर कर सकते हैं सम्पर्क

कोरोना संक्रमण से बचाव एवं रोकथाम तथा प्रचार प्रसार हेतु सदर अस्पताल, गिरिडीह में जिला कंट्रोल रूम का गठन किया गया है. कोविड-19 से संबंधित किसी भी प्रकार की सहायता एवं शिकायत के लिए इन पर संपर्क स्थापित कर सकते हैं

कंट्रोल रूम नंबर: 06532-250842, 06532-356918

Last Updated : Apr 23, 2021, 1:22 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.