गिरिडीहः निमियाघाट थाना क्षेत्र के लालबाजार के समीप एनएच-दो पर खड़े ट्रक को टैंकर ने टक्कर मार दिया. इस घटना में टैंकर चालक की मौत घटनास्थल पर ही हो गई. हादसे की सूचना मिलते ही घटनास्थल पर पुलिस पहुंची और चालक का शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. इसके साथ ही चालक के परिजन थाना पहुंचे हैं, जिनका रो-रोकर बुरा हाल है.
यह भी पढ़ेंःगिरिडीह: शादीशुदा महिला के साथ आपत्तिजनक हालत में पकड़ाया शख्स, गांव में तनाव
नेपाल से कोलकाता जा रही एक खाली टैंकर ने कोयले लदे ट्रक को पीछे से टक्कर मार दिया. टक्कर जोरदार होने के कारण टैंकर का केबिन पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया. पुलिस ने बताया कि टैंकर के चालक बिहार के भभुआ के रहने वाला धर्मेंद्र यादव गंभीर रूप से घायल हो गया था और केबिन में ही फंसा था. स्थानीय लोग चालक को डुमरी रेफरल अस्पताल ले गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. वहीं, हादसे में घायल टैंकर के खलासी नवादा के रजौली के रहने वाला नितिश कुमार है, जिसका इलाज चल रहा है.