गिरिडीह: धनवार प्रखंड में एक युवक कोरोना पॉजिटिव पाया गया है. शनिवार को इस मामले के आने के बाद से यहां पर स्वास्थ्य विभाग के साथ-साथ कई अधिकारी डटे हैं. यहां के 145 घरों की स्क्रीनिंग कराई जा रही है. वहीं, दूसरे दिन भी 10 लोगों का सैंपल संग्रहित कर जांच के लिए रांची भेजा गया है. दूसरी ओर गांव को सेनेटाइज करने का काम लगातार जारी है. लोगों के हेल्थ चेकअप के लिए चिकित्सक दल भी यहां तैनात है.
रविवार को डीसी राहुल कुमार सिन्हा और एसपी सुरेंद्र कुमार झा दोबारा इस गांव में पहुंचे और स्थिति की जानकारी ली गई. इस दौरान डीसी और एसपी ने मौके पर मौजूद सिविल सर्जन, एसडीपीओ नवीन कुमार सिंह, पुलिस निरीक्षक विनय कुमार राम के अलावा अन्य पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया. एसपी ने पुलिस पदाधिकारियों को साफ कहा कि लॉकडाउन और कर्फ्यू का पूर्णतः अनुपालन हो इसपर विशेष ध्यान देने की जरूरत है.